पर्यावरण संरक्षण पर स्काउट गाइड ने करवाई चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता

39

हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड, जिला हनुमानगढ़ द्वारा नेशनल ग्रीन कौर अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले भर से स्काउट गाईड़, रोवर और रेंजर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता तथा अभिव्यक्ति कौशल का परिचय दिया।
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विविध पहलुओं को अपने चित्रों और भाषणों में प्रस्तुत किया। चित्रकला प्रतियोगिता में युवाओं ने प्राकृतिक सौंदर्य, प्रदूषण के दुष्प्रभाव, वृक्षारोपण और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को उकेरा। वहीं, भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पर्यावरणीय संकट, जलवायु परिवर्तन, प्लास्टिक प्रदूषण और सतत विकास पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान सीओ स्काउट भारत भूषण ने कहा कि नेशनल ग्रीन कौर अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और विशेष रूप से युवाओं को प्रकृति की रक्षा के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं का समाधान तभी संभव है जब युवा पीढ़ी इस दिशा में गंभीरता से प्रयास करे।
उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड संगठन न केवल साहस और सेवा की भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक करता है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर आयोजित इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्काउट और गाइड ने अपनी रचनात्मकता और जागरूकता को प्रदर्शित किया, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है।
प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी रोवर और रेंजर्स ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और अपने आसपास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा प्लास्टिक के उपयोग को कम करने का संकल्प लिया।
आयोजन समिति ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग पर्यावरण रक्षा के प्रति जागरूक हो सकें। स्काउट गाइड संगठन की यह पहल समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उक्त प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में विजय सिंह बाबा, मुरारीलाल, योगमाया राठौड़, तरूणा शर्मा, ओमप्रकाश कोटी रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों और अतिथियों ने स्वच्छ पर्यावरण – सुरक्षित भविष्य का संदेश देते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता जताई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।