शाहपुरा-भीलवाड़ा 1 जुलाई राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के स्काउट ट्रूप ने आज शहर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जारी कोरोना से बचाव के उपाय लिखें होर्डिंग, पोस्टर, पेंपलेट, विभिन्न शिक्षा विभाग के कार्यालयों वह विद्यालयों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगाकर कोरोना बचाओ जनजागृति अभियान की शुरुआत की सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि आज स्काउट पवन बावरी ,उदय सिंह बंजारा ,सूरज धोबी ,भैरव बावरी के नेतृत्व में स्काउट्स ने जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय भीलवाड़ा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा में होल्डिंग ,पोस्टर ,पंपलेट ,लगाकर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को बार-बार हाथ धोने ,मुंह पर हमेशा मास्क लगा के रखे ,2 गज की दूरीबना कर रखने, व सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूकने के लिए प्रेरित किया। अभियान के तहत सरकारी कार्यालयों सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना बचाव का संदेश लिखे होर्डिंग, पोस्टर चिपकाए जाएंगे।जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय ब्रह्मानंद चौधरी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नारायण जागेटिया व सहायक निदेशक समग्र शिक्षा अभियान भीलवाड़ा कमलेश कुमार शर्मा ने स्काउट बालकों के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हर प्रकार की आपदाओं में स्काउट गाइड अग्रणी भूमिका में रहते हैं ।इनका सेवाभाव प्रशंसनीय है।
Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनावों में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का कितना फायदा...
जल्द ही कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election) होने वाले हैं ऐसे में महाराष्ट्र पर सबकी नजर बनी हुई हैं। पिछले दिनों में...
Jaipur
haze
26.6
°
C
26.6
°
26.6
°
41 %
2.1kmh
0 %
Tue
32
°
Wed
33
°
Thu
33
°
Fri
34
°
Sat
34
°