जिला संवाददाता भीलवाड़ा। महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या महाविद्यालय में सात दिवसीय बेसिक स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। पहले दिन प्रशिक्षण के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई। स्काउट/गाइड के संचालक हनुमान बेनिवाल ने कहा कि प्रशिक्षण से देश प्रेम, अनुशासन जागृत होता है। जो शिक्षण कार्य करते समय छात्राओ में संस्कार पैदा करने में सहायक सिद्ध होता है। कैंप सहायक मोहन महेरिया व रेणु कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान स्काउट और गाइड को मार्च पास्ट, टेंट लगाना, गांठ और बंधन, प्राथमिक उपचार, साहसिक क्रियाकलाप, बिना बर्तन भोजन बनाना, कैंप फायर, झांकी, स्काउटिंग-गाइडिंग के इतिहास के बारे में जानकारी दी जाएगी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।