स्काउट गाइड की टोलियां, बोले मीठीं बोलियां के साथ स्काउ्ट केम्प का समापन

0
282

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या महाविद्यालय मे चल रहे सात दिवसीय हिन्दुस्तान स्काउट गाइड का समापन रविवार को रेली व शिविर संरचना के साथ हुआ। छात्राओ ने स्काउट गाइड की टोलिया बोले मीठी बोलिया जयकारो के साथ रेली निकाली इस दौरान स्काउट गाइड की टोलियां, बोले मीठी बोलियां का नारा लोगों को खूब भाया। छात्राओ का केम्प के दोरान चिकित्सा टीम द्वारा टिकाकरण भी किया गया | शिविर निरीक्षण के पश्चात मुख्य अतिथि ओमप्रकाश कुमावत ने कहा, कि स्काउट-गाइड का परीक्षण छात्राओ को विषम परिस्थितियों में जीवन जीने की कला सिखाता है। जिला स्काउट अधिकारी मोहन महेरिया ने कहा कि स्काउट के नौ नियम हमें जीवन में हर पल अनुशासित रहने की सीख देते हैं। स्काउट की तीन प्रतिज्ञाएं यदि हम जीवन में याद रखे तो नित नई उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रशिक्षक हनुमान बेनिवाल व रेणु कुमारी ने सात दिनों तक चले शिविर की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। समापन समारोह को ओमप्रकाश वर्मा, नटवर शर्मा, ओमप्रकाश कुमावत आदि ने भी संबोधित या।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।