स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्काउट गाइड ने आमजन को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

0
267
हनुमानगढ़। उत्तर पश्चिम रेल्वे बीकानेर मण्डल द्वारा 16 सितंबर से 02 अक्तूबर 2021 तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है। पखवाड़े के अंतर्गत शुक्रवार को स्काउट एंड गाइड की टीम ने रेल्वे स्टेशन पर रैली निकालकर आमजन को स्वच्छता व सिंगल यूज प्यास्टिक का उपयोग न करने का संदेश देते हुए जागरूक किया। इसी के साथ साथ स्काउट व गाईड ने कॉलोनियों में घूम घूम कर कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बाद में जंक्शन स्टेशन पहुंचे और वहां स्वच्छता की शपथ भी ली। रेलवे का स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर विशेष आयोजन के साथ इसका समापन होगा। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान रेलवे के दफ्तरों से लेकर रेलवे कॉलोनी, प्लेटफार्म और यात्री ट्रेनों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र कुमार मीणा, दीपक मीणा, वाणिज्य निरीक्षक विजय कुमार, लोको पायलट महेश जांगिड व अन्य रेलवे कर्मी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।