स्काउट गाइड ने निकाली कोरोना महामारी जन जागरूकता रैली

0
552

शाहपुरा-राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तत्वाधान में राजस्थान सतर्कता एवं कोविड-19 अवेयरनेस जागरूकता अभियान के तहत आज कोरोना महामारी अवेयरनेस जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया । रैली को मुख्य अतिथि गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक अक्षय त्रिपाठी, अध्यक्ष सी ओ गाइड अनीता तिवारी विशिष्ट अतिथि प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट कमलेश कुमार शर्मा एवं स्काउट गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के सचिव प्रेमशंकर जोशी, तथा ओमप्रकाश तेली एडवोकेट ने राजीव गांधी उद्यान आरसी व्यास नगर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली में स्काउट गाइड, कोरोना महामारी से बचाव के उपाय लिखे होर्डिंग लेकर तथा कोविड-19 से बचाव की सरकारी गाइडलाइन के पेंपलेट वितरित करते हुए, बार बार हाथ धोने, मुंह पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, 2 गज की दूरी रखने, खुले स्थान पर नहीं थूकने का संदेश जनसाधारण को देते हुए चल रहे थे ।इस अवसर पर अंकुर त्रिपाठी,कलीम मोहम्मद काजी, मोहसिन खान मंसूरी ,गाइडर संगीता व्यास स्थानीय संघ कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद धोबी उपस्थित थे। रैली राजीव गांधी उद्यान से नेहरू उद्यान लव गार्डन ,रोडवेज बस स्टैंड होते हुए स्काउट गाइड जिला मुख्यालय कृषि उपज मंडी के पास के कायांलय पर आकर समाप्त हुई। जहां स्काउट गाइड को सेनीटाइज कर कोरोना महामारी के बचाव की सरकारी गाइडलाइन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए प्रेरित किया गया व अपने-अपने गली मोहल्लों में पंपलेट वितरित करने के लिए दिए गए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।