स्काउट गाइड ने कोरोना बचाव की गाइड लाइन के प्रचार प्रसार का शुरू किया अभियान

354

संवाददाता भीलवाड़ा। महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तत्वावधान में स्काउट गाइड ने कोरोना से बचाव की सरकारी गाइडलाइन के प्रचार प्रसार का अभियान शुरू किया है स्थानीय संघ सचिव एवं सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट प्रेम शंकर जोशी के अनुसार आज छोटी पुलिया चौराहा सुभाष नगर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के स्काउट्स ने हाथों में सरकारी गाइडलाइन के पंपलेट लेकर विनम्रता पूर्वक दुकानदारों सब्जी विक्रेताओं एवं राह चलते राहगीरों से मास्क लगाने बार बार हाथ धोने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने का निवेदन किया एवं माननीय जिला कलेक्टर महोदय के संदेश मेरा परिवार मैं जिम्मेदार से भी जनसाधारण को अवगत कराया इस अवसर पर सुभाषनगर विद्यालय स्काउट गाइड दल का विशेष सहयोग रहा अभियान के तहत स्काउट गाइड शहर के विभिन्न चौराहों पर कोरोना महामारी से बचाव की गाइडलाइन का प्रचार प्रसार करेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।