स्काउट गाइड अवेयरनेस रथ ने किया कोरोना महामारी के प्रति जागरूक

0
374

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तत्वाधान में चल रहे कॉविड 19 अवेयरनेस रथ को आज नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने नगर परिषद परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सी.ओ. गाइड अनीता तिवारी के अनुसार जन जागरूकता रथ आज सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट व सचिव स्थानीय संघ भीलवाड़ा प्रेम शंकर जोशी के नेतृत्व में पैदल रैली के साथ चलकर रेलवे स्टेशन से गोल प्याऊ चौराहे होते हुए सूचना केंद्र तक तथा फतेह टावर से रोडवेज बस स्टैंड कृषि मंडी चौराहा व स्काउट गाइड जिला मुख्यालय भीलवाड़ा तक कोविड-19 बचाव की सरकारी गाइडलाइन के पंपलेट स्टीकर तथा जरूरतमंदों को मास्क बांटते हुए जनसाधारण को महामारी के प्रति जागरूक किया। रथ में रेंजर साक्षी रावत स्काउट पवन बावरी, चेतन रोवर सूरज धोबी ,स्काउटर पोखर मल सैनी, शिवप्रसाद धोबी ने अपनी सेवाएं प्रदान की स्थानीय संघ सचिव प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि जिला कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार वह स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के निर्देशों से स्काउट गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में कोरोना अवेयरनेस रथ द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।