उधारी की रकम नहीं चुकाने पर गवाह का अपहरण किया स्कॉर्पियो जप्त

0
175

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। पुलिस थाना क्षेत्र में उधार की रकम नहीं देने पर के गवाह को अपहरण कर लिया पुलिस को जानकारी मिलने पर अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया और अपरहण में काम में आने वाली स्कारपियो को जप्त किया जानकारी के अनुसार पुलिस निरीक्षक घनश्याम सिंह देवड़ा ने बताया कि प्रार्थी मनीष पिता कालू जाट निवासी हरणी कला ने रिपोर्ट दी कि अपने मित्र रामस्वरूप प्रजापत के साथ चलानिया भेरुजी दर्शन करने आया था जहां पर भवानी सेन बाबूलाल सेन निवासी बावड़ी एवं राजू सेन निवासी चलानिया व उनके साथी द्वारा दोनों को उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर ले गए एवं इधर-उधर घुमाते रहे भवानी सेन से मेरे गांव के धर्मराज जाट को रुपए उधार दिलाए थे जो वापस नहीं देने के कारण अपहरण कर पैसे दिलाने हेतु मांग करते रहे
उक्त आशय की सूचना थाना शाहपुरा पुलिस को मिली और तुरंत कार्रवाई करते हुए रात्रि में ही दोनों मनीष व रामस्वरूप को बावड़ी के पास जंगल से छुड़ाकर मनीष की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मुलजिम भवानी पिता रमेश सेन बाबूलाल पिता रमेश सेन निवासी बावड़ी थाना पंडेर एवं राजू पिता देवीलाल सेन निवासी चलानिया थाना शाहपुरा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी जप्त की गई मुल्जिमान को न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया अपहरणकर्ताओं को ढूंढने में शाहपुरा पुलिस के एएसआई श्रवण लाल, हेड कांस्टेबल कृष्ण गोपाल, कॉन्स्टेबल राधेश्याम, गोरी लाल, प्रहलाद, कैलाश एवं लेखराज, की टीम ने ढूंढ कर अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।