वरियता सूची में स्थान प्राप्त करने वाली बेटियों को मिली स्कूटी भेंट की

0
155

हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मे कालीबाई योजना के तहत वरियता सूची में स्थान प्राप्त करने वाली बेटियों को मिली स्कूटी भेंट की गई व उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था सचिव अमरनाथ सिंगला, महाविद्यालय प्रिंसीपल डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रेरणा रस्तोगी ने बताया कि उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2022 मे कालीबाई स्कूटी योजना के तहत दो प्रतिभाशाली छात्राओं का स्कूटी मिली है। छात्रा नूरजंहा पुत्री बरकत अली व मनप्रीत कौर पुत्री बलकार सिंह दोनो प्रतिभाशाली छात्राओ का विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा तिलक लगाकर व पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। संस्था सचिव अमरनाथ सिंगला ने दोनों बेटियों को को शुभकानाएं देते हुए कहा कि बेटियों की यह सफलता उनके गुरूओं व उनकी मेहनत व लग्न का परिणाम है। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में परीक्षाओं में बेटियों ने अव्वल स्थान प्राप्त कर खुद को बेटों से भी आगे सिद्ध किया है। उन्होने कहा कि बेटियां हमारा सम्मान है और आज वह जिले सहित पूरे देश का सम्मान बन चुकी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।