विचार संस्कार प्रतियोगिता की प्रथम विजेता को मिली स्कूटी, द्वितीय को लैपटॉप और तृतीय को साइकिल की प्रदान

396

हनुमानगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जंक्शन स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में जिला स्तरीय गांधी विचार संस्कार प्रतियोगिता 2019 के विजेताओं को को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल थे। विशिष्ट अतिथियों में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य श्री तरुण विजय, श्री गुरमीत चंदड़ा, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री हंसराज, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्री रामेश्वर लाल, शाला विकास व प्रबंधन समिति के विधायक प्रतिनिधि श्री अश्विनी पारीक, श्री नवीन मिड्डा, पार्षद श्रीमती रणवीर कौर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री रणवीर शर्मा,स्कूल प्राचार्य श्री गुरमीत सिंह बराड़ और श्री संजीव धूड़िया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीईओ श्री वीरेन्द्र कुमार ने की।  इस दौरान स्कूल स्टॉफ में श्री अभिमन्यु, स्काउट प्रभारी श्री विजय कुमार समेत स्कूल स्टॉफ व अन्य स्कूलों से आए हुए शिक्षक व अभिवाकगण व प्रतिभागीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री ज्ञानवंती बिश्नोई और श्री पंकज अरोड़ा ने किया।
गांधी विचार संस्कार प्रतियोगिता 2019 के विजेता – 
एडीईओ श्री रणवीर शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा 19 दिसंबर 2019 को आयोजित गांधी विचार संस्कार परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान पीलीबंगा ब्लॉक की राजकीय  सैंकेडरी स्कूल हरदयालपुरा की 11 वीं कक्षा की छात्रा अल्का को स्कूटी, दूसरे स्थान पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पक्का सहारणा, हनुमानगढ़ की 11 वीं की छात्रा सिंतुरानी को लैपटॉप और तीसरे स्थान पर पीलीबंगा ब्लॉक की ही राजकीय सैंकेडरी स्कूल हरदयालपुरा की 11 वीं की छात्रा खुशबू को साइकिल प्रदान की गई। साथ ही 107 सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए। खास बात ये कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर लड़कियों ने बाजी मारी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।