चयनित लोगों को स्कूटी का वितरण किया गया

0
74

हनुमानगढ़। सोमवार को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर समाज कल्याण विभाग हनुमानगढ़ द्वारा राज्य सरकार की स्कूटी वितरण योजना के तहत चयनित लोगों को स्कूटी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन बेबी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज कल्याण अधिकारी विक्रम सिंह शेखावत ने की। कार्यक्रम के तहत 60 लोगों को स्कूटी का वितरण किया गया। पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हर व्यक्ति का दर्द समझने वाले है और प्रत्येक व्यक्ति के सुख दुख के साथी है।

इसके चलते प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में बेटियों को साईकिल, विशेष योग्यजनों को स्कूटी, बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल, एग्रीकल्चर कॉलेज, कन्या कॉलेज, मेडिकल कॉलेज सहित अनेकों सौगात देकर युवाओं का भविष्य सुरक्षित किया है। ब्लॉक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन बेबी ने कहा कि पूरे पांच साल विधायक चौधरी विनोद कुमार व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिना आराम किये जनता की सेवा की है अब उसका परिणाम देने का समय आया है। सभी साथी एकजुट होकर प्रदेश में पुनः रिपीट होने वाली कांग्रेस की सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। इस मौके पर पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन बेबी, ललित सोनी ने चयनित व्यक्तियों के तिलक लगाकर व माला पहनाकर उनका अभिनंदन करते हुए उन्हे स्कूटी का वितरण किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।