विश्व होम्योपैथी दिवस पर आयोजित हुआ वैज्ञानिक सम्मेलन

37

हनुमानगढ़। होम्योपैथिक एसोसिएशन, हनुमानगढ़ की ओर से आयुष्मान आरोग्य मंदिर, अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर, हनुमानगढ़ जंक्शन में विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुमित कुक्कड़ ने की। यह दिवस होम्योपैथी के जनक डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनेमैन की जयंती के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।
इस अवसर पर आयुष मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय वैज्ञानिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें होम्योपैथी चिकित्सा क्षेत्र में अनुसंधान, शिक्षा और प्रैक्टिस से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में जिले के अनेक जाने-माने होम्योपैथिक चिकित्सकों ने सहभागिता की।
मुख्य रूप से डॉ. विशेष सिंघल, डॉ. नम्रता सिंघल, डॉ. सुमित कुक्कड़, डॉ. सुभाष नोखवाल, डॉ. विशेष मुंजाल, डॉ. निधि वाजपेयी, डॉ. जैस्मिन खोसा, डॉ. सुरेश व डॉ. नरेंद्र सब्बरवाल उपस्थित रहे। सभी विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए और होम्योपैथिक चिकित्सा को आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ जोड़कर जनमानस तक प्रभावी रूप से पहुंचाने पर बल दिया।
कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय की भूमिका, सरकारी योजनाओं के लाभ और आने वाले समय में होम्योपैथी के बढ़ते महत्व पर भी विस्तृत चर्चा की गई। आयोजन के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।