राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर धूमधाम से हुआ विज्ञान मेले का समापन

126
हनुमानगढ। 7 एस.टी.जी, हनुमानगढ़ स्थित ’गुड डे डिफेंस स्कूल’में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय विज्ञान मेला और हेल्थ कैम्प का समापन हुआ। विज्ञान मेला एवं हैल्थ कैम्प के दूसरे दिन के समारोह की औपचारिक शुरूआत विद्यालय की एन.सी.सी. कैडिट टुकडी एवं बैंड टुकड़ी के द्वारा परेड के साथ विद्यालय में पधारे विशिष्ट अतिथियों को ’गार्ड ऑफ ऑनर’ द्वारा की गई। तत्पश्चात समारोह में पधारे तमाम अतिथियों को पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ देकर  स्वागत किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजवल्लित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया। विज्ञान मेला  के अन्तर्गत विद्यालय में नवनिर्मित स्पेस लैब के अत्याधुनिक उपकरणों को श्री नितिन कुमार, डायरेक्टर एण्ड चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर , वियोनिका स्पेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रदर्शिनी में प्रदर्शित किया गया। गौरतलब है कि हाल ही में विद्यालय का वियोनिका स्पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू हुआ है जिसमें सैनिक स्कूल में स्पेस लैब की स्थापना की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।