हनुमानगढ़। जंक्शन के सेठ हंसराज मैमोरियल स्कूल में गुरूवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रदर्शनी में विद्यालय के बच्चों ने अनेकों विज्ञान मॉडल तैयार किये जिसका अतिथियों ने अवलोकन कर खुब सराहना की। विद्यालय व्यवस्थापक राजेश मिड्ढ़ा ने स्कूली बच्चों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि बीच-बीच में बच्चों के बीच इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से उसका बौद्धिक, मानसिक के साथ व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए बच्चों को भी चाहिए कि इस तरह का कहीं भी कार्यक्रम आयोजित होता है उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभानी चाहिए। वहीं निर्णायक मंडल को प्रस्तुत प्रदर्शनी में भाग लिए प्रतियोगियों के पुरस्कार विजेताओं का चयन करने में काफी जद्दोजहद करना पड़ा। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर लक्की कक्षा 7 के जिन्होने रात के समय ऑटोमैटिक जगने वाली स्टीट लाईन बनाई जो कि प्रथम स्थान पर रही।
इसी तरह दुसरे स्थान पर हरमन- जसप्रीत रहे जिन्होने भूकम्प आने से पहले संकेत देने वाला यंत्र बनाया। तृतीय स्थान पर रहे सचिन व मनोज रहे जिन्होने विद्युत जरनैटर व पवन चक्की बनाई। समस्त तीनों विजेता प्रतिभागियों व 7 बच्चों को सात्वंना पुरूस्कार के रूप में मास्टर सुभाष पुरूस्कार अतिथियों द्वारा दिया गया। जबकि अन्य प्रतिभागियों का भी प्रस्तुत माडल सराहनीय रहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य कुसुम ने कहा कि स्कूली बच्चों को भारतीय संस्कृति व सभ्यता का संस्कार देते हुए प्रतियोगिता के इस दौर में हमारे बच्चे किसी भी क्षेत्र में नहीं पिछड़े। उन्होने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से बच्चों को विज्ञान विषय को समझने में आसानी होती है। जो पढ़ाई करते समय उन्हे बाते समझ नही आती वह प्रैक्टिल करते हुए आसानी से समझ भी आती है और पूरी उम्र उस कार्य में हुई गलतियां व सुधार भी याद रहते है। इसके लिए बीच बीच में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।