बच्चों को कोरोना काल मे भी बुला रहे है विद्यालय

0
275

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बाहेड़ा कला में राज्य सरकार के नियमों के विरुद्ध भी प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को विद्यालय में बुलाया जा रहा है । कोविड19 की गाइडलाइन के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को घर घर जाकर गृहकार्य देने व पढाने के बजाय बच्चों को विद्यालय भवन में बुलाया जा रहा जा रहा है ।
निम्बाहेड़ा कला सरपँच भेरूलाल बैरवा तथा एसडीएमसी सदस्य भवानी सिंह कानावत , सम्पत सिंह कानावत, श्रवण बैरवा , छोटू बैरवा, राधेश्याम गुर्जर, ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के बीच भी निम्बाहेड़ा कला विधालय प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र जोशी कोविड-19 पालना नही करते हुए अपनी मन मर्जी से नियमित रूप से कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की कक्षाएं संचालित कर रहे है । बच्चों को पास-पास में बिठाकर बिना किसी सावधानी के पढ़ाया जा रहा है। गृह विभाग की गाइड लाइन तथा राज्य सरकार के नियमो के विरुद्ध होते हुए भी बच्चों को विद्यालय बुला रहे है तथा खुद प्रधानाचार्य विधालय भवन में रहता है वही कुक कम हेल्पर से भोजन बनवाता है । जिसके खिलाफ एसडीएमसी सदस्यो ने कार्यवाही को मांग की है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।