चलती क्लास में मार डाला स्कूल प्रिंसिपल को, जानिए क्या है मामला

पुलिस ने बताया कि अग्रहारा दसरहल्ली उपनगर में हवानुर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल 10वीं के छात्रों को पढ़ा रहे थे। तभी गिरोह कक्षा में घुसा और उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी।

0
424

बेंगलुरू: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खबर हैं कि एक स्कूल में 6 लोगों ने घूसकर चलती क्लास के बीच प्रिंसिपल को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि क्लास में उस वक्त 20 से ज्यादा स्टूडेंट्स मौजूद थे। मृतक की पहचान 60 वर्षीय रंगनाथ के तौर पर हुई है। हत्या के पीछे पुलिस ने जमीन विवाद को लेकर शतक जताया है।

पुलिस ने बताया कि अग्रहारा दसरहल्ली उपनगर में हवानुर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल 10वीं के छात्रों को पढ़ा रहे थे। तभी गिरोह कक्षा में घुसा और उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि बाद में वे एक कार में फरार हो गए जिससे वे स्कूल में आए थे।

एक खुफिया सूचना के आधार पर गिरोह के एक सदस्य को बाद में महालक्ष्मी इलाके से पकड़ लिया गया। उसने पुलिस पर हमला किया जिसके बाद पुलिस की गोली से उसके पैर में चोट आई। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया और इलाज किया गया। पुलिस को संदेह है कि इस हत्या के पीछे स्कूल की इमारत से जुड़ा भूमि विवाद वजह हो सकता है।

कनार्टक की घटना कोई नई है बता दें कुछ महीने पहले हरियाणा में भी प्रिंसिपल की हत्या का मामला सामने आया था। यमुनानगर में 12वीं के एक निलंबित छात्र ने अपने स्कूल की प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल परिसर के अंदर छात्र ने अपने माता-पिता के साथ मुलाकात के दौरान प्रिंसिपल पर तीन गोलियां दागी थीं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं