कोरोना संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों को शाहपुरा ब्लॉक में निःशुल्क शिक्षा देगा स्कूल शिक्षा परिवार

0
216

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना संक्रमण के कारण अकारण काल का ग्रास बने परिवारों में अनाथ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का निर्णय स्कूल शिक्षा परिवार ब्लॉक शाहपुरा ने लिया है। स्कूल शिक्षा परिवार की शाहपुरा में किए गये इस नवाचार का चहुं ओर स्वागत करते हुए संस्था का विभिन्न संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने आभार ज्ञापित किया है।निजी शिक्षण संस्थाओं के प्रदेश में सबसे बड़े संगठन स्कूल शिक्षा परिवार के शाहपुरा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि संगठन की बैठक में सर्वसम्मति से इस आशय का निर्णय लिया गया है कि शाहपुरा में स्कूल शिक्षा परिवार कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं होने देगा। इन बच्चों के लिए शिक्षा निःशुल्क दी जायेगी।संगठन के महासचिव जगदीशसिंह राजपूत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के जिन माता पिता दोनो की मौत हो गयी तथा बच्चा अनाथ हो गया है, ऐसे बच्चों को शिक्षा देने का कार्य स्कूल शिक्षा परिवार करेगा। शाहपुरा ब्लॉक के ऐसे सभी बच्चों को उनके घर के निकटवर्ती स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े स्कूल में निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा।
अध्यक्ष व्यास ने बताया कि स्थानीय प्रशासन से अग्रेसित ऐसे बच्चों के आवेदन पर स्कूल शिक्षा परिवार के स्कूल अपने यहां पर इन बच्चों को प्रवेश देगा। जिस स्कूल में जो भी अंतिम कक्षा होगी वहां तक इस प्रकार की व्यवस्था रहेगी।
स्कूल शिक्षा परिवार के शाहपुरा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार व्यास ने संगठन की ओर से लिए निर्णय व सामाजिक सरोकारों के तहत किये गये नवाचार की जानकारी उपखंड अधिकारी से मुलाकात कर दे दी है तथा उनसे अनुरोध किया है कि ऐसे बच्चों को सूचिबद्व कर उनके आवेदनों को अग्रेसित करावें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।