ईमित्र संचालक का ठहराव नहीं होने से आधार कार्ड में करेक्शन के लिए स्कूली बच्चे परेशान

0
315

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के गांव से आने वाले छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक बनेड़ा ग्राम पंचायत राजीव गांधी सेवा केंद्र पर ई मित्र संचालक का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इनका कोई अता पता ही नहीं है और नहीं राजीव गांधी सेवा केंद्र में मोबाइल नंबर जिससे लोगों को जानकारी मिल सके लोग सुबह से शाम तक इंतजार ही करते रहते हैं गुरुवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र पर कहीं अभिभावक एवं बच्चे बच्ची अपने आधार कार्ड मैं करेक्शन करवाने के लिए ईमित्र संचालक का इंतजार देखते हुए नजर आए लेकिन उनको संतुष्ट पूर्व जवाब नहीं मिला समय पर ईमित्र संचालक नहीं मिलने से दूरदराज से आने वाले छात्र-छात्राएं निराश होकर लौटते हैं नानोदिया गांव के चांदमल गुर्जर ने बताया कि 2 दिन से लगातार बच्ची का आधार कार्ड में नाम करेक्शन करवाने के लिए चक्कर मार रहा हूं लेकिन नहीं मिल रहा है कहीं गांव से आने वाले बंरन पायरा बेरा बालेसरिया के छात्र एवं अभिभावक बच्चों को लेकर बनेड़ा राजीव गांधी सेवा केंद्र पर बारिश के मौसम में ईमित्र संचालक का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं कर्मचारियों से उनके मोबाइल नंबर पूछे तो नंबर नहीं होने का बताते हैं जिससे लोगों को निराश होकर वापिस लौटना पड़ रहा है ई मित्र संचालक रामस्वरूप माली ने बताया कि 2 से 5 तक का टाइम राजीव गांधी सेवा केंद्र बनेड़ा पर हैं आज बारिश की वजह से लेट हो गया हूं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।