हनुमानगढ। ब्लॉक विद्यालय आधारित आकलन प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन दिनांक 07मार्च 2024 को ए सी बी इ ओ श्री रोहिताश कड़वासरा, श्री गुरमीत प्रधानाचार्य महात्मा गाँधी स्कूल कैनाल कॉलोनी आर पी लोकेश, रामकुमार स्वामी, बजरंग सुथार ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा भल्ला एवं श्री हरलाल सहारन एपीसी समग्र शिक्षा हनुमान गढ़ ने प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय हनुमान गढ़ जंक्शन में ब्लॉक के लेवल 1, लेवल 2 एवं वरिष्ठ अध्यापको को 56 एवं 48 के 2 बैच में विद्यालय आधारित आकलन की ट्रेनिंग चल रही है .नवनियुक्त अध्यापक लेवल 1 के 45 के बैच में प्रशिक्षण देने के लिए दक्ष प्रशिक्षक श्री रामकुमार स्वामी, बजरंग सुथार, उषा बब्बर ,प्रेमलता, गौरव बजाज एवं कैलाश को नियुक्त किया गया है। दक्ष प्रशिक्षक़ पांच दिन तक आकलन, आकलन टूल्स, लर्निंग इण्डिकेटर, लर्निंग आउटपुट, प्रश्न पत्र निर्माण, दाटा फीडिंग, आदि का प्रशिक्षण देंगे। तीसरे दिन समग्र शिक्षा हनुमान गढ़ से ए पी सी श्री हरलाल सहारन ने शिविर का निरिक्षण किया.इस अवसर पर ए पी सी हरलाल सहारन ने प्रेरणादायक उद्बोधन देते हुए अनुशासन, समय पालन और कर्तव्यनिष्ठां की प्रेरणा दी.शिविर की व्यवस्था हेतु श्री सुनील सिंह व्याख्याता आराइयावाली, अध्यापक श्री यासीन खान एवं वरिष्ठ सहायक रजनीश को नियुक्त किया गया है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।