बेटियों को स्कूल बैग व स्टेशनरी का वितरण किया गया

0
94

हनुमानगढ़। बेटी बचाओ, बेटी अपनाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम के मार्गदर्शक समाजसेवी राजेश दादरी के 51 वें जन्मदिन पर आज 51 बेटियों के खाते पोस्ट ऑफिस में सुकन्या योजना के अर्न्तगत खुलवाकर बेटियों को स्कूल बैग व स्टेशनरी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेश राज बसल व विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति अध्यक्ष  जितेन्द्र गोयल व सभापति सुमित रणवा ने शिरकत की। आज से लगभग 9 वर्ष पहले इस मुहिम की शुरुआत की गई थी व बेटियों को भोजन करवाकर उपहार दिए गए। श्धीरे धीरे यह संख्या 300 तक पहुंच गई। इन बच्चियों को हर वर्ष यूनिफार्म, बैंग, किताबें व अन्य स्टेशनरी उपलब्ध करवाई जा रही है। इन बच्चियों को हर उत्सव, त्योहार व घर के पारिवारिक आयोजनों में भी सम्मिलित किया जाता है और सर्वप्रथम उन्हीं  को खाना खिलाकर व उपहार देकर कार्यक्रम की शुरुआत की जाती है। आज भी उक्त मुहिम के तहत राजेश दादरी के जन्मदिवस पर सर्वप्रथम 51 बच्चियों के साथ केक काटकर की गई। बच्चियो भी राजेश दादरी को अपने पितातुल्य समझती है व उनके उज्जवल भविष्य व स्वास्थय के लिए हमेशा भगवान से प्रार्थना करती है। मुख्य अतिथि गणेरा राज बंसल ने जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके द्वारा चलाई जा रही समाज सेवी मुहिम के लिए राजेश दादरी के प्रयासों की सराहना की ।

जिसमें उन्होंने बताया कि उनके द्वारा चलाई गई राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्रीय सम्मान मुहिम व शूज बैंक मुहिम के बारे में बताया कि किस तरह एक सर्दी की सुबह बच्चों को नंगे पांव स्कूल जाते देखकर उनके मन में इन बच्चियों के पैरों में जूते पहनाने का संकल्प आया और इस संकल्प की सिद्धि के लिए किस तरह उन्होंने सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को जूते के नाप लिए वह उन तक जूते पहुंचाए ।अब तक लगभग 3000 बच्चों के पैरों में जूते पहनाकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का जज्बा सराहनीय हैं । विशिष्ट अतिथि जितेंद्र गोयल ने शूज बैंक मुहिम व बेटी बचाओ बेटी अपनाओ बेटी बढ़ाओ दोनों मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं भी दादरी के साथ जाकर कई बार बेटियों के पैरों में शूज पहनाए हैं जिससे उन्हें आत्मीय शांति का अनुभव हुआ । बेटियों को ऊंची उड़ान देने के लिए पैरों में शूज देने का संदेश एक सकारात्मक पहल है  जिसमें सभी को बड़ चढ़कर भाग लेना चाहिए ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।