माल्यार्पण कर व गुड़ खिलाकर किया विद्यालय प्रवेश

0
172

संवाददाता भीलवाड़ा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान में कोरोना संक्रमण का असर कम होने के साथ ही कोरोना महामारी के बाद विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के सम्बन्ध में 17 सितम्बर को राज्य सरकार ने गाइड लाइन जारी की थी।इसको लेकर क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय धामनिया में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार सोमवार को विद्यालय में पँचायत समिति सदस्य जितेंद्र कुमार मूंदड़ा,एसएमसी अध्यक्ष मुकेश प्रजापत,विधायक प्रतिनिधि महेंद्र सिंह लोढ़ा,ब्रह्मा लाल कंजर, संस्था प्रधान मोहम्मद शाबिर रँगरेज ने 563 दिन बाद विद्यालय में आये विद्यार्थियों का माल्यार्पण के,कुमकुम तिलक लगा,दही खिला व गुड़ ख़िलाकर मुंह मीठा करवाया और विद्यार्थियों को विद्यालय में स्वागत कर प्रवेश किया। किये मास्क वितरित- संस्था प्रधान मोहम्मद शाबिर रँगरेज ने बताया सोमवार को अभिभावकों की सहमति के बाद विद्यार्थी मास्क लगाकर आये साथ जो विद्यार्थी बिना मास्क आये उनको एसएमसी अध्यक्ष मुकेश प्रजापत ने मास्क वितरण किये।और बताया कि बिना मास्क विद्यालय में प्रवेश नही,टिफिन पानी की बोतल साथ लाये,शैक्षिक सामग्री एक दूसरे को ना दे व ना ले।इस अवसर पर पंकज त्रिवेदी, दुर्गा देवी बलाई,संजु बलाई,टीना कुमारी साहू,अभिभावक ब्रह्मा लाल जी कंजर,गोपाल सुथार,दुर्गा जी नायक,सत्य नारायण हरिजन,पप्पू कंजर,सीमा देवी साहू,समदु कंजर,मनभरी देवी,मीरा देवी,मुकेश नाथ,ओम प्रकाश प्रजापत,सहित विद्यालय स्टाफ ने डेढ़ साल बाद आये विद्यार्थियों को कुमकुम तिलक लगा,दही,गुड़ व माल्यार्पण के साथ स्वागत किया। फ़ोटो केप्शन-क्षेत के धामनिया प्राथमिक विद्यालय में डेढ़ साल बाद आये प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।