31 अक्टूबर तक भरे जाएंगे अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के छात्रवृति फॉर्म

0
471

हनुमानगढ। नई दिल्ली स्थित अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय हेतु वर्ष 2020-21 में संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित पोस्ट व मैरिट कम मीन्स (नवीऩ़़़़ तथा नवीनीकरण) छात्रवृति योजनांतर्गत विद्यार्थियों के द्वारा आवेदन भरे जा रहे है। आवेदन पत्र 31 अक्टूबर ऑनलाइन तक भरें जाएंगे। मुस्लिम, जैन, सिख, इसाई, बौद्ध, पारसी समुदाय के विद्यार्थियों आवेदन पत्र भर सकतें है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री अमर सिंह ढ़ाका ने बताया कि सभी विश्वविद्यालयो, शिक्षण संस्था, महाविद्यालय, विद्यालय एन0एस0पी0 पोर्टल पर पंजीयन नहीं होने पर अपनी संस्था का पंजीयन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से करावें उसके बाद संस्था के केवाईसी अपडेट किये जाने है, और संचालित कोर्स की जानकारी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपडेट करे। तदपरान्त ही विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकेगें, तथा आवेदन पत्र को संस्था निर्धारित समयवधि मे ऑनलाइन अग्रेषित करें। उन्होने बताया कि शिक्षण संस्थानों का ट।स्प्क् क्प्ैम्ध्।प्ैभ्म् ध्छब्टज्ध्ैब्टज् ब्व्क्म्  यदि उपलब्ध नहीं है तो स्ंवय के स्तर से संबंधित विभागों से प्राप्त कर नेशनल स्कॉलरषिप पोर्टल पर शिक्षण संस्थानों का निर्धारित तिथि तक पंजीयन करवाया जाना आवश्यक है। इसके अभाव में विद्यार्थियों द्वारा आनॅलाइन आवेदन किया जाना संभव नहीं है।
श्री ढाका ने बताया कि वर्ष 2020-21 में एन0एस0पी0 में आंशिक परिवर्तन किए गए है। जिसके द्वारा इस वर्ष अभियार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्रों में थ्पसपदह मिम कमजंपस ;।कउपेेपवद मिमए ज्नजपवद मिम ंदक डपेबमससंदमवने मिमद्ध विकल्प विद्यार्थियों के स्तर से इन्द्राज ना करवाके संस्था स्तर द्वारा इन्द्राज करवाया जाएगा तथा वैरिफिकेषन के समय षिक्षण संस्था अपने स्तर पर फीस एडिट कर सकती है, उक्त विकल्प संस्था की प्रोफाइल पर कोर्स वाईज फीस विकल्प के माध्यम से भरा जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।