हनुमानगढ़। पल्लू के किसानों ने मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर व सिंचाई विभाग के एससी को ज्ञापन देकर चौधरी कुम्मराम आर्य लिफट कनाल नहर में से चलने वाली मुन्शरी माईनर और चेकर से माइनर के अन्तर्गत आने वाले कृषि तहसील पल्लू में रकबा को अनकमाण्ड से कमाण्ड रकबा घोषित करने एवं सिंचाई व्यवस्था बहाल करने के सम्बन्ध में राष्ट्रीय युवा एससी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव नारायण नायक के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि अनुसूचित जाति समाज से निर्धन काश्तकार की कृषि भूमि मुन्शरी एवं चेलासरी माईनर के नीचे है। उक्त कृषि भूमि में सन 2007-08 से पूर्व नक्का व्यवस्था से सिंचाई होती थी। सन 2007-08 में राज्य सरकार द्वारा इन तमाम चकों का सर्वे करवाया गया जिसके आधार पर सन 2011-12 में खेतों में डिग्गियां बनाकर इनसे पाईप लाईन डालकर फुव्वारा सिंचाई व्यवस्था बहाल कर दी गई।
लेकिन उस वक्त अनुसूचित जाति के किसानों की लगभग 1000 बीघा कृषि भूमि को छोड़कर इन चकों के समस्त काश्तकारों को उक्त पाईपलाईन व्यवस्था दे दी गई और अनुसूचित जाति के किसानों की कृषि भूमि समतल होने के बावजूद भी आज तक अनकमाण्ड ही है जिस कारण किसानों की कृषि भूमि में पानी नहीं लगने के कारण फसल सूख जाती है। अनुसूचित जाति के किसानों की कृषि भूमि के चारों ओर समस्त रकबा, जो कि लगभग 9 किलोमीटर तक लम्बी पाईप लाईन बिछाई जाकर कमाण्ड घोषित कर दिया गया तथा अनुसूचित जाति के किसानों के खेतों से ही उक्त पाईप लाईन बिछाई भी गई है लेकिन किसानों की कृषि भूमि में किसी प्रकार सिंचाई व्यवस्था हेतु कनैक्शन नहीं दिये गये हैं। नारायण नायक ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि भेदभावपूर्ण कार्य करते हुए सिंचाई महक में के अधिकारियों ने अनुसूचित जाति के किसानों को सिंचाई पानी से दूर रखा है।
उन्होंने कहा कि अब यह भेदभाव नहीं चलने दिया जाएगा और प्रशासन अभी जागरूक होकर किसानों की समस्याओं का हल नहीं करता तो अनुसूचित जाति के किसान एकजुट होकर उक्त आंदोलन को बड़ा रूप देने के लिए मजबूर होंगे जिसकी समझ जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। काश्तकारों के प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कि चौधरी कुम्भराम आर्य लिफ्ट कनाल नहर में से तहसील पल्लू में चलने वाली मुन्शरी माईनर और चेलासरी माईनर के अन्तर्गत आने वाले कृषि रकबा को अनकमाण्ड से कमाण्ड रकबा घोषित करने एवं सिंचाई व्यवस्था बहाल करने के आदेश देने की मांग की। इस मौके पर नारायण नायक, दौलतराम नायक, राजूराम, अनिल कुमार, मलाराम, बनवारीलाल, पतराम, कालूराम, सुल्तान, प्रहलाद , श्यामाराम, पूर्णाराम, बृजलाल व अन्य किसान मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।