‘अगस्त क्रांति सप्ताह‘‘ के तीसरे दिन जिले भर में सफाई कर्मचारियों का किया सम्मानित

0
328
नगर परषिद में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, 60 सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान


हनुमानगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के आयोजनों की श्रंखला में 9 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले अगस्त क्रांति सप्ताह के तीसरे दिन जिले भर में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम हनुमानगढ़ टाउन स्थित नगर परिषद कार्यालय परिसर में हुआ जहां 60 सफाई कर्मचारियों का जिला कलक्टर श्रीजाकिर हुसैन, नगर परिषद कमीश्नर गणेशराज बंसल,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति के संयोजक श्रवण तंवर, सहसंयोजक तरूण विजय, पार्षद सुमित रिणवा, पार्षद गुरदीप चहल, पार्षद श्री मनोज सैनी ने सम्मान किया। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद परशुराम धानका, एसडीएम कपिल यादव,पीआरओ सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्नर शैलेन्द्र गोदारा, अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव, सैनेटरी इंस्पेक्टर श्रीमती हेमलता समेत बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम शुरू होने से पहले कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने महिलाा एवं बाल विकास विभाग की बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया। अतिथियों ने रंगोली की प्रशंसा की। मंच संचालन सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।