औषधीय पौधे लगाकर मनाया स्कार्फ डे

0
202
हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड ज़िला मुख्यालय हनुमानगढ के तत्वाधान मे ज़िला स्तरीय 72वें वन महोत्सव व विश्व स्कार्फ दिवस पर अपने घरो मे औषधीय पौधे लगाकर ओर लोगो से अपने घरो मे अधिका – अधिक औषधीय पौधे लगाने की अपील की । सीओ स्काउट भारत भूषण ने आंदोलन के सदस्यों को वन महोत्सव एवं विश्व स्कार्फ दिवस पर बधाई देते हुए, विषम परिस्थितियों, दुर्घटनाएं एवं विभिन्न आपदाओं के समय स्कार्फ की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि वन महोत्सव स्कार्फ दिवस के अतिरिक्त आज मित्रता दिवस भी है। इस अवसर पर हम सब को पेङ पौधो को अपना मित्र बनाकर पेड़ों की रक्षा करने व अधिकाधिक पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए । इस अवसर पर पौधारोपण, पौधा वितरण व सहजन बीज वितरण ओर संगोष्ठी का आयोजन किया गया व जिसमे सी.औ. स्काउट द्वारा रोवर स्काउट को स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया और कार्यक्रम में शहीद चमकौर सिंह रा. उ. मा. वि. डवलीराठान, पीर कालम साह स्वतत्रं रोवर क्रो पीर कामङीया, माता किताब कौर ग्रुप 14 एसएसडब्लयु, रयान कोलेज 4जेआरके जण्डावाली, उत्तम पब्लिक स्कुल रामशरा  नरायण, एसकेडी विश्वविधयालय हनुमानगढ़ के रोवर स्काउट मुकेश कुमार, चेत राम , जसविन्दर सिंह, विनोद कुमार, मनदीप सिंह,  सुभाष, स्काउट युनिट लीडर मनप्रीत सिंह, रोवर युनिट लीडर सोहन गोदारा व अन्य गणमान्य् व्यक्ति उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।