नई दिल्ली: राफेल डील पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि डील पर कोई संदेह नहीं है। हमने सौदे की पूरी प्रक्रिया पढ़ी है, विमान हमारे देश की जरूरत है। सीजेआई ने कहा कि विमान की कीमत देखना हमारा काम नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदे की जांच को लेकर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
इस फैसले के बाद लगातार बीजेपी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर शब्दों के प्रहार को रूक नहीं पाई और अमित शाह ने फैसले के तुरंत बाद ट्वीट कर कहा, राहुल गांधी का झूठ सबके सामने आ चुका है। सच हमेशा जीतता है। राफेल पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने राजनीतिक फायदे के लिए फैलाए जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष के झूठ को उजागर कर दिया है। कोर्ट को इस डील में ना ही कोई खराबी दिखी है ना ही इस डील में किसी तरह का पक्षपात दिखा है।
इसके विपरीत एससी ने कहा कि ऑफसेट भागीदारों का चयन करने में सरकार की कोई भूमिका नहीं थी। इसलिए इस सौदे को बदनाम करने वाले लोगों के मकसद पर स्पष्ट प्रश्न उठाता है, यह भारत के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस की तरफ से प्रशांत भूषण ने आरोप लगाएगें हैं।
वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि सुबूत के आधार पर राफेल डील को लेकर किसी तरह की जांच की कोई जरूरत नहीं है। कोर्ट ने सौदे से जुड़ी प्रक्रिया और कीमतों पर संतुष्टि जताई है, लेकिन मेरे मत के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट का फैसला पूरी तरह से गलत है। उन्होंने हमारे तर्कों पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि फैसले के खिलाफ हम पुर्नविचार याचिका दाखिल करने पर विचार करेंगे, लेकिन अभियान जारी रहेगा।
एक-एक कर घिरे कांग्रेस-
राफेल सौदे पर आए फैसले के बाद, अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा, वहीं राजनाथ सिंह, मनोहर पार्रिकर, राजवर्धन आदि नेताओं ने कांग्रेस की आलोचना की।
अनिल अंबानी का बयान-
राफेल सौदे पर आए फैसले के बाद अनिल अंबानी ने मीडिया में कहा, सच की जीत होती है और वो हो गई। मेरे काम और नाम को कुछ लोगों ने केवल राजनीतिक फायदें के लिए इस्तेमाल किया गया था। जिसका जवाब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सबको मिल गया।
रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री की PC आज शाम
राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज शाम 4 बजे पीसी करेंगे रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त मंत्री अरुण जेटली। वही अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा पर सवाल उठाए थे उन्हें अब जनता से माफी मांगने की जरूरत है।
माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता:
इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज सदन में हमने राफेल पर मुद्दा उठाया था, जिसमें हमने कहा था कि इस पर जेपीएसी बने तभी इस पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।हमने राफेल की कीमत को लेकर सवाल उठाए थे। सरकार ने क्यों कहा कि हम उनको कठघरे में खड़ा कर रहे हैं?
खड़गे ने सवाल किया कि राफेल के दाम तीन गुना कैसे हुए इस पर हम सवाल खड़ा कर रहे हैं, माफी मांगने का इसपर कोई सवाल नहीं उठता। हमने इसीलिए जेपीसी की मांग की है। PIL के आधार पर जो अधूरा बयान दिया जा रहा है वो गलत है। हमारी मांग अभी भी यही है कि इसपर जेपीसी बने।
- श्रीबालाजी धाम राजा कि कोठी में अन्नकूट के भण्डारे का हुआ आयोजन
- इंदिरा गांधी और वल्लभ भाई पटेल को अर्पित किए श्रद्धासुमन
- प्रचार रथ गंगानगर नहर छठ घाट से विधिवत पूजा अर्चना के साथ रवाना किया
- नशा मुक्ति की शपथ लेकर किया भटनेर प्रीमियर लीग का आगाज
- अमावस्या पर किया हवन यज्ञ, गौमाता की पूजा
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं