बिजनेस डेस्क: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को एक बड़ी राहत देने की योजना बनाई है। बैंक इसकी शुरूआत आगामी महीने की 1 तारीख से करने वाला है। SBI ने अपने 25 करोड़ ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। स्टेट बैंक ने खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर लगने वाले चार्ज में 75 फीसदी तक की कटौती कर दी है। एसबीआई ने कहा कि ऐवरेज मंथली बैलेंस (एएमबी) में कटौती का फैसला विभिन्न पक्षों के फीडबैक के मद्देनजर लिया गया है।
किस ग्राहक को कितनी छूट-
मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के खातों पर लगने वाली पेनल्टी की राशि को प्रति महीने 50 रुपये से कम कर 15 रुपये प्रति महीने कर दिया गया है। वहीं सेमी अर्बन एरिया में इस चार्ज को 40 रुपए महीने से घटाकर 12 रुपए महीने कर दिया है। वहीं ग्रामीण इलाकों में मौजूद ब्रांचों के खातों पर ली जाने वाली पेनल्टी की राशि को 10 रुपये कर दिया गया है। इन पर जीएसटी अलग से लिया जाएगा।
कितनी रकम रखना जरूरी?
अगर आपका बचत खाता मेट्रो के किसी शाखा में है तो आपको 3,000 रुपये का ऐवरेज बैलेंस मेंटेन करना होगा, जो सितंबर 2017 से पहले 5,000 रुपये था। अभी शहरी इलाके की शाखाओं वाले बचत खातों में भी 3,000 रुपये का ऐवरेज बैलेंस रखना होगा जबकि कस्बाई या ग्रामीण इलाके के खातों के लिए यह रकम क्रमशः 2,000 रुपये और 1,000 रुपये तय है।
गौरतलब है कि स्टेट बैंक के केवल 8 महीने में 1,771 करोड़ रुपए की कमाई सिर्फ मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने वाले खाताधारकों से की थी। इसके लिए बैंक की काफी आलोचना भी हुई थी। यह राशि स्टेट बैंक के जुलाई-सितंबर 2017 की पूरी तिमाही से भी ज्यादा थी। बैंक ने इस तिमाही में 1,581.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह अप्रैल 2017 से सितंबर 2017 तक की बैंक की कमाई का लगभग आधा था। इस दौरान बैंक ने 3,586 करोड़ रुपए की कमाई की थी। पिछले साल अक्टूबर में एसबीआई ने मासिक औसत बैलेंस नहीं रखने पर लगने वाली फीस में 20-50 फीसदी तक सर्विस चार्ज में कटौती की थी।
ये भी पढ़ें:
- कन्हैया कुमार ने लाइव टीवी शो पर दी गाली? अब हो रही है इस बात की चर्चा, देखिए Video
- Video: राखी सांवत ने लगाए सनी लियोन पर गंभीर आरोप, पोर्न इंडस्ट्री में बांटे जा रहे हैं मेरे नम्बर
- Watch: वरूण धवन की उलझी लव-स्टोरी के साथ रिलीज हुआ ‘अक्टूबर’ ट्रेलर
- SSC पेपर लीक: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, 13 दिनों बाद भी प्रदर्शन के लिए जुटे हैं छात्र
- इन 5 टिप्स को फॉलो करे तब जब माता-पिता आपके पार्टनर को पसंद नहीं करते तो
- आंदोलन खत्म: 6 महीने का भरोसा लेकर लौटे 6 दिन पैदल चलकर आए किसान, देखें तस्वीरें
- टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया, शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक बनें जीत के हीरो
- जया बच्चन पर विवादित बयान पर बोले नरेश अग्रवाल-खेद का मतलब समझिए
- रिलायंस Jio ने निकाली है बंपर भर्तियां, ऐसे करे अप्लाई
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करे