केंद्र सरकार के दवाब में इलेक्ट्रोल बॉन्ड की जानकारी सार्वजनिक नहीं कर रहा एसबीआई: जिलाध्यक्ष दादरी

0
115
हनुमानगढ़।  ज़िला व ब्लॉक  कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ़ ने एस बी आई बैंक द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 6 मार्च तक चुनावी बॉन्ड की जानकारी सार्वजनिक करने की बजाय समय सीमा बढ़ाने की  मांग किये जाने का विरोध जताया कोंग्रेस जिलाअध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी के नेतत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ तथा  पदाधिकारियों ने हनुमानगढ़ टाउन धानमंडी स्थित एस बी आई के सामने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया ।  दादरी ने कहा की पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा के चुनावी बॉन्ड योजना को अस्वेधानिक करार दे दिया था इसके साथ ही एस बी आई को आदेश दिये थे कि राजनेतिक दलों को प्राप्त इलेक्ट्रोल बॉन्ड की पूरी जानकारी 6 मार्च से पहले चुनाव आयोग के साथ साझा करते हुए सार्वजनिक करे लेकिन एस बी आई ने 30 जून तक की समय अवधि बढ़ाने की मांग की जो की अनुचित है भाजपा चाहती है कि लोकसभा चुनाव से पहले यह जानकारी सामने ना आये।
जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने  कहा कि एसबीआई सार्वजनिक संस्था होते हुए भी एक पार्टी विशेष के लिए काम कर रही है है जो की भारत की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को देश भार में जनता के बीच लेकर जायेगी ।  पी सी सी सदस्य  भूपेन्द्र चोधरी ने बताया कि बैंक ने मोदी सरकार के दवाब में आकर 30 जून तक का समय माँगा है जबकि आज कम्पुटर युग में सभी डाटा ऑनलाइन है इसके बाद भी बैंक की साठगांठ से  लोक सभा चुनाव के बाद समय माँगा गया है ताकि जनता को इस चंदे की राशी का पता न लगे ।  शहर ब्लोक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने कहा कि इलेक्ट्रोल बॉन्ड का 55 प्रतिशत चंदा केवल भाजपा के पास गया है जिसमे अपने कॉर्पोरेट मित्रो को फायदा पहुचाने के लिए ये चंदा लिया गया है ।
देहात ब्लाक अध्यक्ष  संदीप सिद्धू ने कहा कि देश की गरीब मजदुर किसानो की दमन कारी निति के तहत भाजपा काम कर रही है ओर ऐसे में एस बी आई का 30 जून का समय मांगना बहुत गलत है ।  इस दौरान पूर्व ब्लॉक् अध्यक्ष गुरमीत चंदडा, पार्षद विजेंद्र साईं, मनोज सैनी, अश्विनी पारीक, गुरदीप चहल, महिला जिला अध्यक्ष वर्षा कर्मचंदानी,ओबीसी जिलाध्यक्ष मनमोहन सोनी, पूर्व जिला महासचिव जगदीश सिंह रहोड कृष्ण नेहरा घनश्याम भादू, सरपंच वारिस अली संदीप धालीवाल , इशाक चायनान, मोहन लाल इन्द्लिया सुरेन्द्र खटीक, नानक कोटक, जयराम ढुकिया, रविन्द्र बावरी, संदीप सिहाग, बलराज सतीपुरा हंस राज, तारचंद बुकन, खजान चंद लोकेन्द्र सिंह भाटी रणवीर नायक संजय सैन, बनवारी लाल, पंछी सिंह , पुन्नू राम, सुनील मेघवाल, जितेन्द्र कुमार, माजिद अली नागरा, यासीन, गंगाराम पाल राजू बराड, जितेन्द्र घोडेला, जाकिर कयामखानी, श्याम सुंदर सिंह, ओम प्रकाश सैनी, हारून खान,शौकीन मोहमद, दीपक कर्मचंदानी, नरेंद्र गोदारा,लक्ष्मण राम सोलंकी, आनन्द सोनी, अनूप चोधरी आदि जन मौजूद रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।