करीब 4 लाख का सामान जिला अस्पताल को किया भेंट
हनुमानगढ़। एसबीआई बैंक ने मंगलवार को जिला अस्पताल को 400 पीपीई किट और एक ऑपरेशन टेबल भेंट की। जिसकी लागत करीब चार लाख रूपए हैं इस अवसर पर जिला कलक्टर जाकिर हुसैन के अलावा पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा, मुख्य प्रबंधक रविप्रकाश शर्मा, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक मूलचंद मीना, मुख्य प्रबंधक रविप्रकाश शर्मा, मैनेजर राजकुमार नंदा और मनीष, उपप्रबंधक श्रीमती हीना गोयल और श्री नवीन, जिला अस्पताल से डॉ. गौरीशंकर गुप्ता, डॉ. शंकर सोनी, डॉ. धर्मचंद खत्राी, डॉ. विनोद नेहरा, नर्सिंग सुपरिडेंट सुनील बहल समेत अन्य लोग उपस्थित थे। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने एसबीआई बैंक के अधिकारियों का आभार जताया। पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि 400 पीपीई किट की लागत करीब सवा दो लाख रूपए है और जो ऑपरेशन टेबल जिला अस्पताल को दिया गया है उसकी लागत करीब डेढ़ लाख रूपए है। पीएमओ ने कहा कि एसबीआई बैंक ने जिस तरह से आगे आकर ये सहयोग दिया है उसके लिए हम उनके शुक्रगुजार हैं। साथ ही बताया कि जिला अस्पताल में एनस्थीसिया मशीन की सख्त आवश्यकता है जिसकी लागत करीब 5 लाख रूपए हैं । इस मशीन को उपलब्ध करवाने को लेकर एसबीआई बैंक के एसिस्टेंड जनरल मैनेजर से आग्रह किया गया है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।