बालाजी महाराज को सवामणी का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया

106

हनुमानगढ़। जंक्शन के रेल्वे स्टेशन रोड़ स्थित इच्छापूर्ण बालाजी मन्दिर में विधायक गणेशराज बंसल, सभापति सुमित रणवां, स्वर्णकार समाज समिति के अध्यक्ष बबलू सोनी ने बालाजी महाराज को सवामणी का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया। स्वर्णकार समाज समिति अध्यक्ष बबलू सोनी ने विधायक गणेशराज बंसल, सभापति सुमित रणवां के नाम से गणेश महोत्सव में मन्नत मांगी थी जिसके उपलक्ष्य में गणेश जी महाराज को क्षेत्र की सुख स्मृद्धि, खुशहाली की कामना लेकर सवामणी की कामना के साथ सवामणी का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया है। पंडित विजय शर्मा के सानिध्य में मुख्य यजमान विधायक गणेशराज बंसल, सभापति सुमित रणवां, स्वर्णकार समाज समिति अध्यक्ष बबलू सोनी ने विधिवत पूजा अर्चना कर गणेश जी महाराज को भोग लगाया.

जिसके पश्चात लड्डूओं के प्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं में किया गया। विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि मेरा शहर और मेरे शहर का विकास मेरे लिए प्राथमिकता है। शहर में धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से सुख स्मृद्धि की कामना को लेकर उक्त पूजा करवाई गई है, जिससे प्रभु का आशीर्वाद हमारे शहर पर बना रहे और शहर विकास के नये आयाम स्थापित करे। इस मौके पर विधायक गणेशराज बंसल, सभापति सुमित रणवां ने श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया। इस मौके पर सुभाष सोनी, धर्मपाल सोनी, संजीव सोनी, कशमीर सोनी, जगतपाल सोनी, पार्षद निंरजन नायक, पार्षद रूपेन्द्र यादव, मनीष जांगिड़, सुरेन्द्र सोनी, एडवोकेट दीपक सोनी, अमन सोनी, बिट्टू सोनी, सम्मी सोनी, राहुल सोनी, हरीश सोनी, सुभाष मोटा, छिन्दा सिंह,दलीप मास्टर, राधेश्याम, त्रिलोक व अन्य शहरवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।