सविता ने छठी बार रक्तदान कर दिया महिला रक्तदान जागरूकता का संदेश

0
233

संवाददाता भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान भीलवाड़ा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला रक्तदान जागरूकता का संदेश देते हुए नारी शक्ति से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की गई । फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय की प्रेरणा से विजयवर्गीय महिला मंडल मेवाड़ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सविता विजयवर्गीय ने महिलाओं से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जीवन मे छठी बार रक्तदान करते हुए महिला रक्तदान जागरूकता का संदेश दिया । सविता ने कहा कि जिस प्रकार महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से लगातार आगे बढ़ रही है उसी प्रकार रक्तदान में भी हमे पुरुषों की बराबरी करनी है ताकि एनीमिया से ग्रसित जरूरतमन्द गर्भवती महिलाओ को समय पर रक्त उपलब्ध कराकर उनका जीवन बचाया जा सके । उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नही आती इसलिए महिलाओं को रक्तदान के प्रति किसी प्रकार की भ्रांति नही रखनी चाहिए । इस अवसर पर मातृशक्ति का होंशला बढ़ाने के लिए फाउंडेशन के संयोजक नरेंद्र विजयवर्गीय, सुनीता विजयवर्गीय , महात्मा ग़ांधी ब्लड बैंक स्टाफ त्रिलोक वर्मा, नवीन शुक्ला, जनसंपर्क अधिकारी अनुराधा राठी एवं डॉ. विपिन कुमावत ने उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।