जमीन बचाओ आरक्षण बचाओ यात्रा गांव पंडिता वाली में पहुंची

0
97
हनुमानगढ़। भीम आर्मी द्वारा निकाली जा रही जमीन बचाओ आरक्षण बचाओ यात्रा गांव पंडिता वाली में पहुंची । ग्रामीणों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल के आगमन पर उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल ने संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज को दिए गए आरक्षण को सरकारों द्वारा पूर्ण रूप से लागू नहीं किया गया है और निजी करण के द्वारा आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के युवाओं के लिए छात्रावास एवं उच्च शिक्षा के लिए सरकार को जिस गति से कार्य करना चाहिए था वह नहीं कर पा रही है । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि बहुजन समाज के भूमि इन लोगों के लिए सरकार को जमीन की व्यवस्था करनी चाहिए नहीं तो भीम आर्मी बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।
उन्होंने कहा कि समतामूलक समाज के निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि बाबा साहब के विचारों पर चलने के लिए पूरे समाज को एकजुट होते हुए भीम आर्मी के बैनर तले काम करना होगा। अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल ने मिरासी समुदाय की 10 जातियों को एनबीसी की तर्ज पर जोड़ने की बात मजबूती से रखी। इस मौके पर भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी रईस  मलिक प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह संभाग प्रभारी इकबाल खान संभाग प्रवक्ता कुलदीप भाटिया सहित   जिला अध्यक्ष भीम आर्मी हनुमानगढ़ राजस्थान, सिरसा, हरियाणा के अनेकों वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में संभाग प्रभारी इकबाल खान ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।