शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के फुलिया कला कनेछन गांव में जय गुरुदेव महाराज का सत्संग कार्यक्रम आयोजित हुआ जानकारी के अनुसार। ‘सन्त पंकज जी महाराज ने आज फूलिया तहसील के गांव कनेछन कला में आयोजित सत्संग समारोह में उद्धृत दिया। भीलवाड़ा के जिला प्रवक्ता अनिल कुमार सोनी ने बताया कि कनेछन गांव में जन जागरण यात्रा के स्वागत में माताओं, बहनों, बच्चियों ने कलश यात्रा निकाली। मंच पर राजस्थान संगत के उपाध्यक्ष हरिनारायण गुर्जर ‘‘भोपा जी’’, घनश्याम शर्मा (जहाजपुर), छोटू जी गुर्जर सरपंच, आत्माराम तेली, सुगन जी जाट, सीतारामजी खटीक, परमेश्वर जी पाण्डिया, प्रभु जी खटीक, दलीचन्द, पीसु जी वैरवा, श्रीमती बालीबाई गुर्जर, देवा जी भील, रामजी खटीक, परमेश्वर जी खटीक ने पुष्पहार भेंटकर पूज्य महाराज जी का स्वागत किया और कार्यक्रम में मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।