चैन्नई: ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की पार्टी महासचिव शशिकला तमिलनाडु की अगली मुख्यमंत्री होंगी। पार्टी विधायकों की रविवार को हुई अहम बैठक में यह फैसला लिया गया। शशिकला फिलहाल विधायक दल की नेता चुनी गई हैं। आपको बता दें मुख्यमंत्री बनने के लिए मौजूदा मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम को इस्तीफा देना होगा।
उनके इस्तीफा देने के बाद विधायक दल की दोबारा बैठक होगी, जिसमें वे अपना नया मुख्यमंत्री चुनेंगे। पार्टी ने साफ कर दिया है कि शशिकला ही अगली CM होंगी। पन्नीरसेल्वम ने अपना इस्तीफा देने की पेशकश की है। पहले से ही खबरें आ रही थीं कि रविवार की बैठक में शशिकला मौजूदा CM पन्नीरसेल्वम को हटाकर खुद मुख्यमंत्री बन सकती हैं। मालूम हो कि शशिकला के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है।
जयललिता की तरह दिखने वाली उनकी भतीजी दीपा जयकुमार ने राजनीति में अपने बुआ के नक्शेकदम पर चलने का फैसला किया है। एक कॉन्फ्रेंस में दीपा ने कहा था, “मैं 24 फरवरी को बुआ के जन्मदिन पर अपने पॉलिटिकल रोडमैप का एलान करूंगी। मैं उनकी जगह किसी और को बर्दाश्त नहीं कर सकती। चीजें अब बिगड़ रही हैं, पार्टी कैडर्स की राय को नजरअंदाज किया जा रहा है।”
Chinnamma all set to become the Next Chief Minister of Tamil Nadu.
— AIADMK (@AIADMKOfficial) 5 February 2017