हनुमानगढ़। सर्वभाट राव ऑल इंडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रताप भाट उर्फ प्रकाश नाथ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए घुमन्तु , अर्द्धघुमन्तु , विमुक्त समुदाय के लिए सरकारी सुविधाओं में हो रही अनियमितताओं पर चिंता जताई है। ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया कि शिविरों में लाभार्थियों से मुलभुत कागजात डोक्यूमेन्ट बनाने के नाम पर अवैध शुल्क वसूला जा रहा है। इसके अलावा, सरकारी व्यवस्थाओं की कमी के कारण ई-मित्रा के कर्मचारियों को मनमर्जी से शुल्क लेने के लिए बैठा दिया गया है। जिससे इस समुदाय के लोग परेशान हो रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रताप भाट उर्फ प्रकाश नाथ ने कहा कि पहले यह कहा गया था कि घुमन्तु समुदाय को निःशुल्क पट्टा वितरण किया जाएगा, लेकिन अब पंचायतों में इन लोगों से पटटे के लिए 3-4 हजार रुपये निजी गुर्गों के माध्यम से वसूले जा रहे हैं। और पटटे भी नहीं दिए जा रहे हैं। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है और सरकार से शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है।
जिलाध्यक्ष विजय भाट ने इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 27 नवम्बर 2024 से 15 दिसम्बर 2024 तक घुमन्तु अर्द्धघुमन्तु , विमुक्त समुदाय के लिए शिविर आयोजित करने की सरकार की घोषणा के बावजूद इसका प्रचार-प्रसार नगर परिषद और ग्राम पंचायत स्तर पर नहीं किया जा रहा है। इस कारण इस समुदाय के लाभार्थी उन सुविधाओं से वंचित रह रहे हैं। इसके अलावा, जाति प्रमाण पत्र , मुलनिवास प्रमाण पत्र के लिए पूर्व के दस्तावेज भी मांगे जा रहे हैं। जबकि घुमन्तु समुदाय के पास कोई पुराना रिकॉर्ड नहीं है। ज्ञापन में मांग की गई है कि सरकार घुमन्तु अर्द्धघुमन्तु , विमुक्त श्रेणी के लाभार्थियों को उनकी योग्यतानुसार लाभान्वित करे और शिविरों का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। ताकि इन समुदायों के लोग सरकारी योजनाओं का सही लाभ उठा सकें। इस मौके पर रामप्रताप उर्फ प्रकाश नाथ राष्ट्रीय अध्यक्ष भाट समाज, विजय कुमार भाट जिलाध्यक्ष, राकेश कुमार, मा. बलराम चंडी, विजय टाक , चेतराम, प्रहलाद, संदीप, मुख्तयार नाथ सपेरा, मलकीत नाथ, आदि उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।