सर्व हिंदू समाज ने रामनवमी पर वाहन रैली निकाली

0
291

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में राम नवमी के अवसर पर सर्व हिंदू समाज ने वाहन रैली का आयोजन किया जानकारी के अनुसार हनुमान धाकड़ ने बताया कि कलिंजरी गेट धरती देवरा से सनातनी हिंदू संगठनों महिला एवं पुरुष द्वारा भगवा ध्वज के साथ वाहन रैली धरती देवरा कलिंजरी गेट सिंचाई विभाग सुनारी मोहल्ला हलवाई की गली बालाजी की छतरी बड़ा चारभुजा मंदिर सदर बाजार पुराना टॉकीज त्रिमूर्ति चौराहा बस स्टैंड भीलवाड़ा रोड होते हुए आसींद रोड स्थित खान्या के बालाजी के मंदिर पर हिंदू धर्म के नारों के साथ भगवान के जयकारों लगाते हुए महंत से आशीर्वाद लिया एवं अभिजीत मुहूर्त में भगवान राम के जन्मोत्सव के समय राम भक्त हनुमान के मंदिर में श्रद्धा और आस्था के साथ महा आरती का आयोजन करते हुए हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठ हुआ एवं महाप्रसाद का वितरण किया गया इस मौके पर राधे गाडरी, निमेडा देवराज भील, शैतान गाडरी, विष्णु गाडरी, मुकेश कुमावत, शिवराज बलाई ,शांति लाल बैरवा ,चंदू गाडरी, बबलू गाडरी ,पवन सेन, बंटी गाडरी, हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक हनुमान धाकड़ हिंदू जागरण मंच जिला अध्यक्ष शंकर लाल गुर्जर लोकेंद्र जी शर्मा वीरांगना प्रमुख सुमित्रा माली रीना लोहार
कैलाश धाकड़ पार्षद राजेश सोलंकी युवराज सिंह व अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।