सर्व ब्राह्मण समाज ने की युवा अधिकारी के मौत की जांच की मांग

0
526

संवाददाता भीलवाड़ा भीलवाड़ा सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा समाज कल्याण विभाग के होनहार अधिकारी सहायक निदेशक शरद शर्मा के विगत रात्रि हार्ट अटैक के बाद मौत के बाद जांच की मांग की है। सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि हाल ही में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा उन्हें राज्य भर में सर्वश्रेष्ठ कार्य होने के बावजूद भी नोटिस दिया गया था। जिसको लेकर सहायक निदेशक शर्मा काफी तनाव में चल रहे थे और कल उनकी मीटिंग भी थी।जिसके बाद देर रात्रि उनके तनाव में हालत बिगड़ गई और हार्ट अटैक से मौत हो गई। ज्ञापन में दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग भी की गई।विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष कैलाश चन्द्र सुल्तानिया तथा संरक्षक भंवर लाल शर्मा ने समस्त कार्यकारिणी के हस्ताक्षर युक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करके मौत की जांच की मांग तथा दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्य की कार्यवाही की मांग की है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।