सर्व भाटराव ऑल इंडिया फाउण्डेशन की बैठक आयोजित

0
82

हनुमानगढ़। सर्व भाटराव ऑल इंडिया फाउण्डेशन की बैठक  प्रदेशाध्यक्ष रामप्रताप भाट उर्फ प्रकाशनाथ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में राव चंद्रबरदाई भाट जयंती के उपलक्ष में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों द्वारा उक्त आयोजन को लेकर सभी सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारियां सौपी गई। आयोजन समिति प्रदेशाध्यक्ष रामप्रताप भाट उर्फ प्रकाशनाथ ने बताया कि 29 सिम्बर को जंक्शन दुर्गा मन्दिर धर्मशाला में राव चंद्रबरदाई भाट की जयंती के उपलक्ष में भव्य प्रतिभा सम्मान का आयोजन होगा, जिसमें कक्षा 10 वीं व 12 वीं, स्नातक व समकक्ष में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, गार्गी पुरूस्कार विजेता, राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तरपर खेलों में पदक प्राप्त खिलाड़ी, नवनियुक्त सरकारी कर्मचारी, समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, समाज के कवि, गायक व कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। उक्त आयोजन के तहत गांव बिजारियावाली ढाणी, 16 एमडी, भूनावाली ढाणी, मुण्डा, चक हरीपुरा, 24-22 व 26 एसएसडब्लयु , जंडावाली, कोहला,  टिब्बी में जनसम्पर्क किया गया। इस मौके पर हंसराज बारड. श्योपतराम, बनवारी राठौड़, महेन्द्र बारड़, चानणराम, सोमदत्त सोलंकी, सुलतानाराम, जगदीश, सुन्दरलाल, संदीप कुमार, मोहन लाल, विनोद कुमार, संतोष भगत, सुमित, सुशील कुमार, हंसराज, हाकमराम, ओमप्रकाश, छोटूराम, गोपीराम   , रामस्वरुप भाटी, मास्टर मंगतराम, अनुप भाट, डा.रमेश, देवेंद्र बुदलया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।