सर्व समाज व धर्म प्रचार कमेटी हनुमानगढ़ व सामाजिक संगठनों द्वारा प्रैसवार्ता रखी

0
231

हनुमानगढ़,टाऊन के गुरूदवारा गूरूनानकसर प्रेमनगर में आज एक सर्व समाज व धर्म प्रचार कमेटी हनुमानगढ़ व सामाजिक संगठनों द्वारा प्रैसवार्ता रखी गई। जिसका उद्देश्य  26 दिसंबर 2022 वार सोमवार को  माता गुजरी कौर एंव चार साहिब जादो की कुर्बानी के दिहाड़े को बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाने का निर्णय किया गया व इस कार्यक्रम हेतु विभिन्न संगठनों व संस्थाओं को विभिन्न जिम्मेवारियां देकर कार्यक्रम की रूप रेखा को अंतिम रूप दिया गया।कार्यक्रम नई मंडी हनुमानगढ़ टाउन में सुबह 10 बजे से शाम 4ः00 बजे तक चलेगा, जिसमे तलवंडी साबो से गतका पार्टी अपने जौहर दिखाए गी, ज्ञानी गुरप्रीत सिंह जैतसर वाले ,भाई गुरप्रीत सिंह श्री गंगानगर वाले,भाई जसविंदर सिंह पूर्व हेड ग्रंथी अमृतसर ,भाई जगतार सिंह हेड ग्रंथि दमदमा साहिब , टाडी जत्था तरसेम सिंह मंडी डबवाली से कथावाचक अपनी वाणी से संगत को निहाल करेंगे. कार्यक्रम के दौरान सिख इतिहास प्रदर्शनी लगाई जाएगी व गुरु का लंगर अटूट बरतेगा। प्रैसवार्ता में प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों,प्रधान सुरजीत सिंह वजीतपुरिया, प्रदीप ऐरी पार्षद, कमलजीत सिंह धन्जु, संतराम जिंदल,देवेन्द्र पारीक,लियाकत अली, प्रेम सिंह जी कामरानी  ने संबोधित किया । सभी ने इलाका वासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करे। बैठक में नरेन्द्र शर्मा,बग्गा सिंह जज, जसवीर सिंह इंदिरा कॉलोनी,जगदीश मुत्ति, राजेंद्र सिंह खालसा,जितेन्द्र सिंह खालसा,विक्रम सिंह सन्धा,मलकीत सिंह, विनोद वर्मा ,सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भद्रकाली क्षेत्र विकास समिति से भगवान सिंह खुडी,अरोड़ वंश समाज से अतुल धींगरा, व्यापार संघ से राज सोडा,अमर नाथ सेवा समिति से इंदरजीत चराया,धानक समाज के रमेश डाबला, एपैक्स क्लब,बार संघ के मनजिंदर लेगा सहित हनुमानगढ़ के सभी गुरुघर व बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाये शामिल हुई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।