Home भारत 14 मार्च को पंचायतों पर तालाबंदी कर विरोध जतायेगे सरपंच

14 मार्च को पंचायतों पर तालाबंदी कर विरोध जतायेगे सरपंच

0
134

– मांगे पूरी न होने के विरोध में 22 मार्च को विधानसभा घेराव की दी चेतावनी
हनुमानगढ़। 
सरपंच संघ हनुमानगढ़ ने शुक्रवार को अध्यक्ष चौधरी नरेन्द्र सहारण के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सरपंच संघ की 15 सुत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गत 8 माह पूर्व हुई वार्ता में सरपंच संघ की समस्त मांगे पूर्ण करने का समझौता हुआ था परन्तु आज दिन पर उसपर अमल नही किया गया। जिस कारण समस्त सरपंच संघ के सदस्यों में भारी रोष व्याप्त है। इसीकी श्रृंखला में सरपंच संघ द्वारा मजबूरन आंदोलन किया जा रहा है जिसके तहत 13 मार्च को समस्त विधायकों को ज्ञापन दिया जायेगा, 14 मार्च को पंचायतों पर तालाबंदी कर विरोध दर्ज करवाया जायेगा और अगर उसके बाद भी सरपंच संघ की मांगों का निस्तारण नहीं होता तो 22 मार्च को समस्त सरपंच विधानसभा का घेराव करेगे। इसी के साथ साथ सरपंच संघ द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यों में आ रही विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। सरपंचों ने बताया कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा व सामान्य निर्माण कार्य में विभिन्न समस्याएं आ रही हैक् जिसमें सामान्य व मनरेगा निर्माण कार्य में 3 प्रतिशत कंटीजेंसी देने हेतु तकनीकी अधिकारी को निर्देश देने, मनरेगा एक्ट के अनुसार 45 दिवस का कार्य लाइन विभाग के अधिकारियों को देने निर्देश देने, मनरेगा में काम भुगतान की भांति सामग्री भुगतान 15 दिवस में करवाने, मनरेगा में शमशान भूमि, राजकीय विद्यालय या सार्वजनिक भवनों की चारदीवारी कार्य अनुमत करने, पंजाब हरियाणा की भांति पक्का खाला निर्माण की डिजाइन में साइड की दीवार व देने व बैड सीसी सीमेंट तकमीना में देने हेतु तकनीकी अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की है।  इस मौके पर जिलाध्यक्ष नरेंद्र सहारण, सरपंच रोहिताश चाहर, सरपंच राकेश कुमार, सरपंच अनिल कुमार, जिला परिषद डायरेक्टर मोहमद हुसैन खोखर सहित अन्य सरपंचगण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।