सरपंच संघ ने विभिन्न मांगों के निस्तारण की माग, 25 को करेगे जयपुर में बैठक

0
115

हनुमानगढ़। राजस्थान सरपंच संघ हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर संरपचो कि विभिन्न्न मांगो के सन्दर्भ में जिलाध्यक्ष नरेंद्र सहारण के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान संरपच संघ अपनी मांगो के लिए 11/01/2021 को पहली बार पंचायतीराज मंत्री महोदय राजस्थान को 16 सूत्री मांगों से अवगत करवाया था। इसी संदर्भ में फिर 18/01/2021 को मंत्री महोदय से बात हुई कि आपने हमें कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया है। फिर 06/03/2021 को  मुख्यमंत्री महोदय से 21 सूत्री मांगों के संदर्भ में बात हुई जिसमें से 15 मांगे द्वारा मान ली गई लेकिन मांगे मानना जुमला ही साबित हुआ चुकि मात्र 1-2 को छोड़कर किसी पर भी आजतक विचार भी नही किया गया । इसलिए राजस्थान सरंपच सघ दिनांक 22/03/2022 को विधानसभा के घेराव की ठानी परन्तु दिनांक 21/03/2022 को आधी रात को पंचायतीराज मंत्री ने फैसला किया कि संरपच संघ की सभी मांगों को पुर्ण किया जायेगा। पंचायती राज मंत्री के आश्वासन के बाद घेराव के लिए जयपुर पहुचे रहे सरपंचो को आश्वासन की बात बताकर घर वापिस लौटने को कह दिया और तमाम संरपच बीच रास्तें से वापिस लौट गए।

आज दिनांक तक किसी भी माँग को नहीं माना गया है इस संदर्भ में  पंचायती राज मंत्री व बाड़मेर एवं नागौर दौरे के दौरान अपनी सभाओं में सरपंच संघ के तमाम सरपंचों को चोर बताते हुए लांछन लगाए और मनरेगा कार्यों की पंचायत लेवल पर 3 बार जाँच करवाई गई लेकिन जांच में कोई कमी नहीं पाई गई इन पंचायतो अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी चोर बताते हुए प्रताड़ित किया गया । इस बात से रुष्ट होकर सरपंच सघ ने नागौर में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर तमाम संरपचो की उपस्थिति दर्ज करवाई जिसमें लगभग 4000 संरपंचो ने भाग लिया और निर्णय किया कि दिनांक 20/07/2022 को पंचायत स्तर की पाक्षिक बैठक का बहिष्कार कर पंचायत भवनों की तालाबंदी कर पंचायत राज मंत्री को पद से निलंबित करने बाबत दिनांक 22/07/2022 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम श्री जिला कलेक्टर महोदय को एवं अपने -अपने क्षेत्र के विधायक महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे और 25/07/2022 को सभी जिला अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष जयपुर में अपनी मीटींग करेगें और पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा को पद से निलम्बित नहीं किया जाता है तो राजस्थान सरपंच संघ उग्र आंदोलन करेगा।

पंचायत समिति भादरा में दो सरपंचो के खिलाफ ग्राम पंचायत भाड़ी सरपंच व ग्राम पंचायत खचवाना सरपंच के खिलाफ धारा 38 की कार्यवाही की गई है। जिसमें पंचायत समिति भादरा के सरपंच व प्रधान पंचायत समिति भादरा में पिछले 8 दिनों से धरने पर बैठे है उक्त दोनों सरपंचों के खिलाफ की गई धारा 38 की कार्यवाही को निरस्त किया जावें, अन्यथा उक्त मामले को भी साथ में राजस्थान सरपंच संघ के बैनर तले लेकर उग्र आन्दोलन किया जावेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नरेंद्र सहारण, सरपंच रोहिताश चाहर पीरकामडिया, सरपंच अनिल नगराना, सरपंच रोहित स्वामी, सरपंच भीमसेन रतनपुरा,सरपंच संदीप कड़वासरा, सरपंच गुरलाल सिंह,सरपंच जेकी गिल व अन्य सरपंच मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं