हनुमानगढ़। सरपंच संघ राजस्थान के बैनर तले हनुमानगढ़ में सरपंच संघ हनुमानगढ़ द्वारा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सहारण के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को सरपंच संघ के लिखित समझौते वादाखिलाफी एवं मांग पत्र पर आदेश जारी नहीं करने से आक्रोशित सरपंच संघ के आंदोलन के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पंचायत राज विभाग एवं सरकार के द्वारा सरपंच संघ से पंचायत राज मंत्री के साथ 21 मार्च, 2022 को मांग पत्र पर समझौता किया गया था, लेकिन सरपंच संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा बार-बार निवेदन के बाद भी जिन मांगों पर सहमति बन गई थी, उनके आदेश भी जारी नही किए जा रहे हैं। नागौर दोरे के वक्त माननीय पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा के द्वारा नरेगा में लगाये गये अनियमितताये एवं घोटालों के आरोपों के कारण सरपंच संघ ने आहत होकर 5 अगस्त से 7 अगस्त तक जयपुर में महापड़ाव किया साथ ही समस्त कार्यों का बहिष्कार आंदोलन जारी है। सरकार के साथ वार्ता भी हुई परंतु मुख्यमंत्री महोदय से वार्ता करा कर मुख्य मांगों पर निर्णय होना बाकी है।
उक्त मांगों पर अभी तक कोई वार्ता या निर्णय नहीं हो पाया है, जिसे लेकर सरपंच संघ सरकार का ध्यान आकर्षण करने हेतु आदोलन के अग्रिम चरणों अनुसार निर्णय किया गया है। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सहारण ने बताया कि आन्दोलन की पहली कड़ी में गुरूवार को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिये गये, दूसरी कड़ी में 4-5 सितम्बर 2022 को समस्त माननीय विधायक महोदय को ज्ञापन दिये जायेगे, तीसरी कड़ी में 16 सितम्बर 2022 प्रदेश कार्यकारिणी, समस्त जिला अध्यक्ष एवं समस्त ब्लॉक अध्यक्ष का शहीद स्मारक जयुपर में संयुक्त रूप से एक दिवसीय धरना देगे, चौथी कड़ी में विधानसभा घेराव एवं पंचायत राज बचाओ आन्दोलन की शुरूवात करेगे। इस मौके पर सरपंच चौधरी नरेन्द्र सहारण, सरपंच अनिल कुमार नगराणा, सरपंच नाथवाणा, सरपंच रोहिताश चाहर पीरकामडिया, सरपंच जैकी गिल मानकसर, सरपंच रोहित स्वामी सहित अन्य सरपंच मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं