सरपंच एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन, एसटीबी सेमनाले प्रोजेक्ट रोकने व हमलावरों पर कार्रवाई की मांग

28

हनुमानगढ़। सरपंच एसोसिएशन राजस्थान के बैनर तले जिले के समस्त सरपंचों ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एसटीबी सेमनाले प्रोजेक्ट को रोकने व अधिकारियों तथा सरपंच (प्रशासक) पर हमले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत 1 एसटीबी में सेमनाले का कार्य स्वीकृत किया गया था, जिसके लिए सभी किसानों की सहमति ली गई थी। 4 मार्च 2025 को अधिशाषी अभियंता सुनील कुमार ने सरपंच (प्रशासक) वारस अली को फोन कर मौके पर बुलाया। जब वे वहां पहुंचे तो पहले से मौजूद कुछ लोगों ने अधिशाषी अभियंता की गाड़ी को घेर लिया। इसी दौरान, जैसे ही सरपंच (प्रशासक) वारस अली की गाड़ी वहां पहुंची, तो उन लोगों ने उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी और हाथापाई करने लगे।
स्थिति बिगड़ते देख पास के लोगों ने सरपंच (प्रशासक) को बचाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर भी हमला कर दिया और बचाव में आए लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। किसी तरह सरपंच (प्रशासक) वारस अली अपनी जान बचाकर वहां से निकले। बाद में पुलिस की गाड़ी के पहुंचते ही हमलावर फरार हो गए। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि यही आरोपी पूर्व में सर्वे करने आए सरकारी कर्मचारियों को भी घेरकर बंधक बना चुके हैं। इस तरह की घटनाओं से सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न हो रही है और अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए असुरक्षित माहौल बन रहा है।
सरपंच एसोसिएशन ने मांग की है कि उक्त आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और हमला करने का मुकदमा दर्ज किया जाए। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो सरपंच यूनियन द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों में किसी भी विभागीय कार्यवाही में सहयोग नहीं किया जाएगा और सरकारी कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।