नहर का डोला नीचा होने के कारण सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों के हाथ पैर फुल गये

182

हनुमानगढ़। निकट गांव गंगानढ़ के नजदीक 7एसएनएम से गुजरने वाली घग्घर नहर के पास पानी की मात्रा बढ़ने व नहर का डोला नीचा होने के कारण सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों के हाथ पैर फुल गये। सरपंच नवनीत संधू के प्रयासों से ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए निजी टैक्ट्ररों व किराहों के माध्यम से डोले को मजबूत किया। शुक्रवार को आर्मी ऑफिसर लैफिटेनेट विपुल शाह, पूर्व मेजर दीपक संधु, पीसीसी सदस्य व विधायक प्रतिनिधि भुपेन्द्र चौधरी, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, युवा नेता रणवीर सिहाग, योगेश चौहान ने 7 एसएनएम जाकर नहर का निरीक्षण किया।

सरपंच नवनीत संधु ने बताया कि पिछले घग्घर पुल लगभग डेढ़ से दो बीघा चौडाई में है जहां नहर टूटने का खतरा कम है परन्तु 7 एसएनएम में काश्तकारों ने दोनों से कब्जा किये होने के कारण यहां घग्घर पुल की चौडाई आधे बीघा से भी कम है जिस कारण पानी का दबाव डोलों पर अधिक होने के कारण नहर के टूटने का डर हर समय बना रहता है। उन्होने आरोप लगाया कि नहर के दुसरे तरफ कुछ किसानों ने अपने खेतों को बचाने के लिए अवैध बंधे लगा दिये है जिस कारण 7 एसएनएम से गंगागढ़ की तरफ बाढ़ की स्थिति बढ़ गई है और गंगागढ़, खिलेरीवास, पुरूषोत्तमबास सहित अनेकों गांवों के लगभग 500 से अधिक परिवार इसकी चपेट में आयेगे। आर्मी ऑफिसर लैफिटेनेट विपुल शाह ने पूरा मौका मुआयना कर उच्चधिकारियों को रिपोर्ट भेंजी।

प्रशासन के प्रतिनिधि तहसीलदार हरदीप सिंह ने बताया कि प्रशासन पूरी मुस्तैदी से हर जगह पर निगरानी कर रहा है और हर जगह पुरी व्यवस्था कर रहा है ताकि नहर कही से न टूटे। पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी ने शहरवासियों से अपील कि है कि घबराये नही प्रशासन प्रत्येक जगह पर अलग अलग टीमें बनाकर निगरानी रखे हुए है, हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। प्रशासन द्वारा जो चेतावनी दी जा रही है कि वह केवल सर्तकर्ता रखने के लिए है। पंचायत समिति प्रधान दयाराम जाखड़ ने कहा कि सात एसएनएम का क्षेत्र यह अधिक संवेदनशील है, प्रशासन और आर्मी की टीम यहां निरन्तर निगरानी कर रही है। ग्रामीण भी अपने स्तर पर सहयोग में जुटे है। उन्होने  सभी काश्तकारों से अपील है कि नाजायज बंधों पर अतिक्रमण न करे अन्यथा घग्धर के पानी की लेवल बढ़ जायेगा और बड़ी जन हानि भी हो सकती है। उन्होने सभी काश्तकारों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होने कहा कि सरपंच नवनीत संधु पिछले तीन दिन व तीन रातों से घग्घर तट पर जुटकर बंधें को मजबूत करने का प्रयास कर रहे है वह बेहद सराहनीय है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।