सरस डेयरी की बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक समपन्न, दूध के रेटों में 2 रूपये बढ़ोत्तरी पर बनी सहमति

0
667

हनुमानगढ़। सरस डेयरी की बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोर ही अध्यक्षता में समपन्न हुई। बैठक में जिला परिषद से मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक असीजा, आरसीडीएफ के प्रतिनिधि बाबुलाल, डीआर अमीलाल सहारण, डेयरी एमडी पीके गोयल सहित समस्त बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सभी बोर्ड के सदस्यों में डेयरी एमडी पीके गोयल की कार्यप्रणाली के व दुध के दामों में की गई घटोत्तरी के प्रति विरुद्ध भारी रोष था । बैठक में डेयरी के विकास के मुद्दों को लेकर लगभग 4 घंटे तक चर्चा हुई। बैठक में सभी बोर्ड के सदस्यों द्वारा डेयरी एमडी पर अपनी मनमर्जी से डेयरी को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाते हुए कहा कि यह अपने चहेतों को फयादा दे रहे है डेयरी को निरंतर नुकसान पहुंचा रहे है। इसी के साथ साथ कुछ दिनों पहले डेयरी चेयरमैन राजेन्द्र मोर के बिना अनुमति के दुध की दरों में कमी की गई जिससे सभी दुग्ध उत्पादकों में भारी रोष है। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक असीजा, आरसीडीएफ प्रतिनिधि बाबुलाल बिश्नोई व चेयरमैन राजेन्द्र मोर की मध्यस्थता से बोर्ड के सदस्यों व डेयरी एमडी के बीच समझौता करवाते हुए डेयरी एमडी को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया व डेयरी चौयरमैन राजेन्द्र मोर से वार्ता कर ही कोई आदेश जारी करने के लिए प्रतिबध किया जिस पर बोर्ड के सदस्य शांत हुए जिसके बाद डेयरी के विकास के लिए लाखों दुध उत्पादकों की मांग को देखते हुए दुध की दरों में दो रूपये प्रति लीटर बढोत्तरी करने पर सहमति बनी। इस मौके पर बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य जसवीर सहारण, राजेश सहारण, शंकर कलवानिया, विनोद भादू, मांगीलाल भादू, श्योपतराम बाना, अलोक चौधरी, राधेश्याम गोदारा, दीपाराम मूण्ड, सुलतान सिंह बेनीवाल, राजेश जाखड़ मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।