जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट को सब जानते है। ये भी जानते है वह राजनीति में कितने सक्रिय है। लेकिन सचिन की पत्नी और उनके परिवार के बारें में बहुत कम लोग जानते है। आपको बता दें उनकी पत्नी सारा पायलट भी बड़े राजघराने से ताल्लुक रखती है लेकिन उन्हें पब्लिकी कम ही देखा जाता है। आज हम सचिन पायलट के बारें में राजनीति से दूर उनकी निजी जिंदगी के बारें में बताने जा रहे है।
काग्रेंस का ये युवा नेता 7 सितंबर को अपने अपना 40वां जन्मदिन मनाने जा रहा है। छोटी सी उम्र में सचिन राजनीति में अपनी किस्मत अजमाने आ गए थे। उन्हें मालूम भी नहीं होगा कि उनका भाग्य इतना साथ देगा। सचिन ने मात्र 26 साल की उम्र में 2004 के लोकसभा चुनावों में दौसा से बड़ी जीत हासिल की।
सचिन की निजी जिंदगी किसी फिल्मी हाइड्रामें से कम नहीं है। दरअसल सचिन ने लव मैरिज की है वो भी मुस्लिम लड़की से। जी हां सारा खान पायलट से उनकी मुलाकात कॉलेज के दिनों में विदेश में हुई थी। सचिन जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश पायलट थे। वहीं सारा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्लाह की बेटी थी।
सचिन की मुलाकात विदेश में हुई थी उन्हें पता था कि उनका प्यार किस कसौटी से गुजरेगा इसके बावजूद दोनों ने अपने कदम पीछे नहीं किए। सचिन सारा की खूबसूरती को देखते ही अपना दिल बैठे थे। हालांकि सचिन अपनी विदेश की पढ़ाई पूरी कर लौट आए लेकिन सारा विदेश में ही रही। मीलों दूर होने के बाद भी दोनों का प्यार कम नहीं हुआ और एक दिन दोनों ने शादी करने का फैसला लिया।
दोनों भले ही राजनीतिक घरानों से ताल्लुक रखते हों, लेकिन मजहब इनके बीच दीवार बनकर खड़ी हो गई, दोनों के परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं हुए। लेकिन एक समय बाद सचिन की फैमिली मान गई लेकिन सारा की नहीं। सारा ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर एक साधारण तरीके से सचिन से शादी कर ली।
एक लंबे समय तक सारा के परिवार ने सचिन को अपना दमाद स्वीकार नहीं किया लेकिन सचिन के लोकसभा चुनाव जीतते ही सारे मतभेद दूर हो गए। सचिन ने 26 साल में 2004 के लोकसभा चुनावों में दौसा से मैदान में उतरे और बड़ी जीत हासिल की। राजस्थान में कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा है पायलट।
आपको जानकर हैरानी होगी जो अब्दुला परिवार सारा-सचिन की शादी के खिलाफ था। वहीं सारा के पिता फारुख अब्दुल्ला ने कैथोलिक धर्म मानने वाली महिला से विवाह किया था। फारुख के बेटे उमर अब्दुल्ला ने भी एक आर्मी ऑफिसर की बेटी पायल नाथ से विवाह किया है। सचिन पायलट देश के पहले ऐसे केंद्रीय मंत्री हैं, जिन्हें प्रादेशिक सेना (टीए) का एक नियमित अधिकारी नियुक्त किया गया।
बताते चलें सारा बहुत कम पब्लिकली नजर आती है। सचिन राजनीति में दांव पेच लगाते है तो सारा अपना समय बच्चों और समाजसेवा में। सारा एक NGO चलाती है। और दोनों के दो बेटे है। सचिन के फैंस को बताते दे सारा-सचिन की जोड़ी भारत के सबसे खूबसूरत जोड़ी में से एक है।
अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:
- पहलाज निहलानी की फिल्म जूली 2 का बेहद बोल्ड ट्रेलर रिलीज, देखिए Video
- कंगना-ऋतिक का ये वायरल Video देख, आ जाएगा बाकी एक्टर्स को पसीना
- 6 भारतीयों ने गाया फीफा अंडर-17 विश्वकप का अधिकारिक गाना, देखिए VIDEO
- 10 पास के लिए इस सरकारी विभाग में बंपर भर्ती, अभी करें आवेदन
- इन 5 कारणों की वजह से लड़कियां नहीं देती WhatsApp पर लड़कों को रिप्लाई
- कैसे पहचान करेंगे कि आपके आस-पास कोई ब्लू व्हेल चैलेंज खेल रहा है या नहीं?
- Video: कंपनी ने भगवान गणेश को मीट के ऐड में दिखाया, भड़की हिंदू कम्युनिटी
- बड़ा सवाल: गौरी लंकेश की मौत से किस पार्टी का खतरा टला ?
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)