निर्जला एकादशी पर हरित हनुमानगढ़ अभियान के तहत पौधारोपण किया।

0
48

हनुमानगढ़। मानव उत्थान सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा निर्जला एकादशी पर हरित हनुमानगढ़ अभियान के तहत पौधारोपण किया। पौधारोपण की शुरूवात नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, पार्षद सुनील अमलानी, एक्सईएन कर्मचन्द अरोड़ा, स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव, जेईएन प्रेम दास सहित समस्त वार्डवासियों द्वारा नीम प्रजाति का पौधा लगाकर की गई। सभापति सुमित रणवां ने मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा निरन्तर पर्यावरण संरक्षण में किये जा रहे कार्याे की सराहना करते हुए कहा कि अध्यक्ष लादु सिंह भाटी के नेतृत्व में पूरी टीम हनुमानगढ़ में जगह जगह पौधारोपण तो कर रही है साथ ही उसकी सार सम्भाल भी कर रही है जो कि सराहनीय है। उन्होने कहा कि नगरपरिषद ने भी पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कदम उठाते हुए प्रत्येक निर्माण स्वीकृति के निर्माण करवाने वाले को दो पौधो लगाने होगे, जिससे कि पर्यावरण संरक्षण हो सके और आने वाली पीढ़ीया उसका लाभ ले सके। इस मौके पर मानव उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष लादु सिंह भाटी, पार्षद सुनील अमलानी, विनोद कंडा, रघुवीर सिंह मीणा, राजेन्द्र सिंह सैगर, रमेश कुमार भार्गव, हरीश चमोली, लादु सिंह भाटी, विपिन शर्मा, लोकराज शर्मा, बलवीर सिंह, विक्रम मान, अमनदीप सिंह, विजय प्रकाश, कौशल जोशी, सार्थक शर्मा, राकेश गिल्होत्रा, बलदेव सिंह, गोपीराम, देव शर्मा, श्रवण शर्मा, प्रकाश रामचन्दानी, नारायण दास व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now