गांव रामसरा नारायण में पौधरोपण किया गया

0
53

हनुमानगढ़। भारतीय जीवन बीमा निगम के देशव्यापी अभियान प्लांट ए लाईफ अभियान के तहत शाखा हनुमानगढ़ के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांव रामसरा नारायण में पौधरोपण किया गया। एलआईसी शाखा प्रबंधक किरण कुमार भार्गव, सहायक प्रशासनिक अधिकारी संदीप सुथार, प्रशासनिक अधिकारी इंद्र राज, उच्च श्रेणी सहायक भानु प्रकाश, मनोज सारस्वत, अभिकर्ता राजेन्द्र जाखड़ के साथ प्रधानाचार्य महावीर भाकर, विनोद बंसल, हनुमान जाखड़ एवम् स्काउट के बच्चों ने पौधे लगाए। शाखा प्रबंधक किरण कुमार भार्गव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है। ऑक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता, हमें मुफ्त में आक्सीजन पेड़-पौधे ही देते हैं। पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।