एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया

0
68

हनुमानगढ़। रौट्रैक्ट क्लब हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया। इसी के साथ आमजन को पौधों का भी वितरण किया गया। रौट्रैक्ट क्लब के अध्यक्ष डॉ. इच्छित जैन ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक होकर काम करना होगा। समाज और वातावरण को प्रदूषण रहित करने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पवन जैन ने कहा कि यदि हमें बढ़ते हुए तापमान को कम करना है तो हमें पेड़-पौधे लगाने होंगे। इस मौके पर कोषाध्यक्ष दीपांशु गोयल, प्रोजेक्ट चौयरमैन कुणाल गोयल, शुभम बाघला, हर्ष सोनी, मोहित बंसल, यश अग्रवाल, अंकित शर्मा, पारस गर्ग, आशीष गुप्ता, निखिल गर्ग, विष्णु शर्मा, अभिषेक बंसल व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।